बड़े सड़क हादसे का शिकार हुई मंत्री बेबी रानी मौर्य, ट्रक से टकराई कार

बड़े सड़क हादसे का शिकार हुई मंत्री बेबी रानी मौर्य, ट्रक से टकराई कार

UP NEWS: उत्तर प्रदेश सरकार की महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार मंत्री बेबी रानी मौर्य शुक्रवार रात एक बड़े हादसे से बाल-बाल बच गईं। जानकारी के अनुसार, वे लखनऊ से आगरा लौट रही थीं, जब उनकी फॉर्च्यूनर कार आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के 56माइल स्टोन के पास एक ट्रक से टकरा गई। हादसे में मंत्री सुरक्षित रहीं, लेकिन कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की बड़ी टीम पहुंची और हालात को नियंत्रण में किया।

हादसे का कारण और ड्राइवर की सूझबूझ

पुलिस के अनुसार, एक्सप्रेसवे पर दोनों दिशाओं का यातायात एक ही मार्ग से संचालित हो रहा था। इसी दौरान ट्रक का टायर अचानक फट गया और वह अनियंत्रित होकर मंत्री की गाड़ी से टकरा गया। इस स्थिति में मंत्री के ड्राइवर ने तुरंत वाहन पर नियंत्रण पा लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। सीओ सिरसागंज अनिवेश कुमार ने बताया कि एक्सप्रेसवे पर चल रहे काम के कारण यह दुर्घटना हुई, लेकिन किसी को चोट नहीं आई।

मंत्री की प्रतिक्रिया और भविष्य के कदम

हादसे के बाद मंत्री बेबी रानी मौर्य को दूसरी गाड़ी से लखनऊ भेजा गया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि एक्सप्रेसवे पर होने वाले हादसों को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। मंत्री बेबी रानी मौर्य ने यह भी स्पष्ट किया कि सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी और प्रशासनिक लापरवाही की किसी भी स्थिति में कड़ी कार्रवाई होगी।

Leave a comment