
Baba Vanga Predictions: बालकन के नास्त्रेदमस कहे जाने वाली बाबा वेंगाऐसे बाबा जिनकी कई भविष्यवाणियां सच साबित हुईं थी। डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा कहा जाता है कि उनके सपने 85 फीसदी सच हुए हैं। ऐसे में उन्होंने 2024 को लेकर भी कई चौंकाने वाले भविष्यवाणी की थी। दरअसल, बाबा ने कथित तौर पर 9/11 हमले और ब्रेक्जिट को लेकर पहले ही भविष्यवाणी की थी जो सही साबित हुई थी।
एस्ट्रोफेम के अनुसार, बाबा ने अगले साल किसी देशवासी के हाथों रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की हत्या के प्रयास की भविष्यवाणी की हुई है। वहीं बाबा वांगा ने विनाशकारी हथियारों के बारे में एक भविष्यवाणी की थी, जिसमें बताया गया कि अगले साल एक 'बड़ा देश' जैविक हथियारों का परीक्षण या उससे हमला कर देगा। द मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें यूरोप में आतंकवादी हमले की भी आशंका थी। इसके साथ ही बाबा ने अगले साल वैश्विक अर्थव्यवस्था को हिला देने वाले बड़े आर्थिक संकट की चेतावनी दी थी।
2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणियां
उन्होंने कई वजहों की तरफ इशारा किया था, जिनमें कर्ज का बढ़ता स्तर, बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव और आर्थिक शक्ति का पश्चिम से पूर्व की ओर बदलाव जैसे कारण शामिल है। यही नहीं उन्होंने 2024 के लिए मौसम से जुड़ी भयानक घटनाओं और प्राकृतिक आपदाओं की भी भविष्यवाणी की थी। साथ ही साइबर हमलों में वृद्धि की भी भविष्यवाणी की थी, जिसमें कहा गया है कि एडवांस हैकर्स पावर ग्रिड और वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट्स जैसे महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचों को टार्गेट करेंगे, जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा पैदा होगा।
इसके साथ ही उन्होंने कुछ सकारात्मक भविष्यवाणियां भी की थी। बाबा ने अगले साल चिकित्सा के क्षेत्र में सफलताओं की उम्मीद जताई है, जिसमें अल्जाइमर जैसी बीमारियों के लिए नए उपचार और 2024 तक कैंसर का संभावित इलाज शामिल है।
कौन थीं बाबा वेंगा
बाबा वेंगा एक भविष्यवक्ता थीं। बाबा का असली नाम वांगेलिया पांडेवा गुशरोवा था। वो बुल्गारिया की फकीर थीं। बाबा का जन्म साल 1911 में उनका जन्म हुआ था और 12 साल की उम्र में आंखों की रोशनी चली गई थी। उन्होंने साल 5079 तक की भविष्यवाणी की थीं। ऐसा कहा जाता है कि बचपन में एक घातक तूफान में अपनी आंखों की रोशनी खोने के बाद उन्होंने अपनी शक्तियां प्राप्त कींथी। बता दें, बाबा ने चेरनोबिल आपदा, प्रिंसेस डायना की मौत और सोवियत संघ के पतन की सटीक भविष्यवाणी की थी। बाबा का साल 1996 में 84 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था।
Leave a comment