दिल्लीवासियों के लिए खुशखबरी! लागू हुई आयुष्मान योजना, जानें किसे मिलेगा लाभ

Ayushman Bharat Scheme in Delhi: दिल्ली में केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना को लागू कर दिया गया है। शनिवार, पांच अप्रैल को आयुष्मान योजना को लेकर केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं। दिल्ली इस स्वास्थ्य बीमा योजना को लागू करने वाला 35वां राज्य या केंद्र शासित प्रदेश बना है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 10 अप्रैल से आयुष्मान योजना के कार्ड मिलने शुरू होंगे।
क्या होगा फायदा?
आयुष्मान योजना को गरीबों के इलाज के लिए लागू किया गया है जिसके तहत दिल्ली सहित देशभर के प्राइवेट अस्पतालों में दस लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिल सकेगा। इस योजना के तहत 27 विशेषज्ञताओं में 1,961 मेडिकल प्रक्रियाओं के लिए मुफ्त और ‘कैशलेस’ उपचार भी प्रदान किया जाएगा। साथ ही दवाओं, क्लिनिकल सर्विस, अस्पताल में भर्ती होने, आईसीयू देखभाल, सर्जरी और अन्य लागत भी इस योजना के तहत कवर होंगी। अहम ये है कि देश में पश्चिम बंगाल ही एकमात्र ऐसा राज्य है जिसने आयुष्मान योजना अबतक लागू नहीं की है।
किसे मिलेगा लाभ?
आयुष्मान योजना का लाभ दिल्ली के सभी पात्र परिवारों को मिलेगा। दस लाख रुपये में से पांच लाख रुपये केंद्र तो बाकी पांच लाख रुपये का खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी। दिल्ली में इस योजना को लागू करने के मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता समेत अन्य नेता भी मौजूद रहे। आयुष्मान योजना लागू होने के बाद अब दिल्ली के लाभार्थियों के रजिस्टर के लिए दिल्ली सरकार एक अभियान की शुरुआत करेगी। इस योजना के तहत केंद्र, दिल्ली सरकार को 2400 करोड़ रुपये प्रदान करेगा।
क्या बोले जेपी नड्डा?
आयुष्मान योजना को लागू करने के मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा. जेपी नड्डा बोले, 'आयुष्मान भारत इंश्योरेंस स्कीम नहीं है बल्कि ये एक एश्योरेंस स्कीम बनकर उभरी है और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को इस योजना से वंचित रखा हुआ था। केजरीवाल ने अपने घमंड में चूर होकर कहा था कि हमें दिल्ली से हटाने के लिए मोदी जी आपको दूसरा जन्म लेना पड़ेगा लेकिन हमने हाल ही में दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव में उनके घमंड को चकनाचूर कर दिया। आज एक अच्छा दिन है इसलिए बुरे लोगों का नाम नहीं लेना चाहिए।'
Leave a comment