अब फ्री में करें रामलला के दर्शन, इस संस्थान ने लोगों के लिए शुरू किया मुफ्त बस सेवा, बस करना होगा ये काम

अब फ्री में करें रामलला के दर्शन, इस संस्थान ने लोगों के लिए शुरू किया मुफ्त बस सेवा, बस करना होगा ये काम

Ram Mandir Ayodhya: भारत में जब धार्मिक स्थलों की बात आती है तो लोगों में इनके प्रति काफी आस्था होती है। वहीं जब बात राम जन्मभूमि की आती है, तो लोगों की आस्था और भी बढ़ जाती है। इसी आस्था और विश्वास को बरकरार रखने के लिए समाजसेवी अजय जयालवाल ने मां उषा देवी संस्थान की ओर से मऊवासियों को एक तोहफा दिया है। जिसके तहत लोगों को भगवान के दर्शन के लिए मुफ्त बस सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। इसमें एसी और नॉन एसी दोनों तरह की बसें शामिल हैं।

वहीं लोगों के लिए इस संस्था को शुरू करने से पहले अजय जायसवाल और उनके बड़े पिताजी ने एक साथ अयोध्या धाम की यात्रा की थी। उस समय उनके मन में ये ख्याल आया कि जो लोग बेसहारा है और जितने भी वृद्ध व्यक्ति हैं उन सभी लोगों के लिए अयोध्या की यात्रा करवाई जानी चाहिए। इसके तुरंत बाद ही उन्होनें ये फैसला लिया कि नियो ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के चेयरमेैन लाल की मदद से बसों की व्यवस्था करवाई जाएगी।

इस नंबर को किया गया जारी

गौरतलब है कि अजय की ओर से बताया गया है कि यह पूरी यात्रा लोगों के लिए बिल्कुल मुफ्त है। साथ ही इस यात्रा से जुड़े यात्रियों के लिए एक नंबर भी जारी किया गया है, जिसकी सुविधा का लाभ लेकर वो लोग अयोध्या जा सकते है। बस में बुकिंग के लिए 8127816272, 7897261902 पर कॉल कर सकते हैं। ऐसे में मऊ के रहने वाले राम मूरत सरोज का कहाना है कि “अयोध्या धाम जाने के लिए बड़ी लालसा थी, लेकिन पैंसे के अभाव में अभी तक नहीं पहुंच पाया था। लेकिन अब यह मुफ्त बस सेवा शुरू हो गई है”।

Leave a comment