
Mahindra Marazzo: दिग्गज कार निर्माता महिंद्रा की कारें दुनियाभर में मशहूर है। वहीं उनकी सबसे ज्यादा कारें SUVकीहैं। कंपनी महिंद्रा एक्सयूवी 300से लेकर थार और स्कॉर्पियो जैसी कारों की बिक्री करती है, लेकिन आज हम एक ऐसी कार के बारे में बताने जा रहे है जो कपंनी की अकेली MPV है। इस कार की खासियत की बात करें तो यह 7और 8सीटर ऑप्शन में आती है। इस कार में आपको लग्जरी कारों जितना स्पेस और कंफर्ट मिलने वाला है।
महिंद्रा कंपनी की सबसे खास कार है ये
दरअसल Mahindra Marazzoनाम की इस कार की कीमत 13.70लाख रुपये से शुरू होती है और ₹16.02लाख रुपये तक जाती है। येतीन वेरिएंट्स M2, M4 Plus और M6 Plus में आती है। सभी वेरिएंट 7सीट और 8 -सीट लेआउट में उपलब्ध हैं. यह 5कलर ऑप्शन में आती है। वहीं इसको लेकर कंपनी कई दावे भी कर रही है। दावें के मुताबिक, इसका सर्विस खर्च 58पैसे प्रति किमी. का आएगा। सेफ्टी के लिए इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, EBD के साथ ABS, सभी पहियों पर डिस्क ब्रेक, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, पिछले दरवाजे पर चाइल्ड सेफ्टी लॉक, इम्पैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर लॉक और इंजन इमोबिलाइज़र मिलता है।
भारत की सबसे सुरक्षित कारों में होती है गिनती
कंपनी का यह भी दावा है कि ये कार भारत की सबसे सुरक्षित MPV कार है, जो 4स्टार रेटिंग के साथ आती है। इसका डिजाइन शार्क मछली से प्रेरित है। इसमें शार्क-टेल जैसे टेल लैंप दिए गए हैं। कार की लंबाई 4,585mm, चौड़ाई 1,866mm और ऊंचाई 1,774mm है. इसका व्हीलबेस 2,760mm है और यह 5.25-मीटर के टर्निंग रेडिएस के साथ आती है।
वहीं इसके इंटीरियर की बात करें तो इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और रूफ माउंटेड रियर एसी दिए गए हैं, जो अपने सेगमेंट में सबसे तेज़ कूलिंग का दावा करते हैं। इसकी फीचर्स लिस्ट में सभी चार डिस्क ब्रेक, 17इंच अलॉय व्हील, रियर व्यू कैमरा, बेस्ट इन क्लास स्पेस, 1055लीटर का बूट स्पेस, फ्रंट व्हील ड्राइव, इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग दिया गया है।
Leave a comment