Kanpur News: कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे वनडे मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम के 4 खिलाड़ियों की अचानक तबियत खराब हो गई। सभी को पेट में संक्रमण की परेशानी हुई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इस दौरान गेंदबाज हेनरी थॉर्नटन को गंभीर हालत गंभीर हो गई। बाकी तीन खिलाड़ियों को मेडिकल जांच के बाद छुट्टी दे दी गई। कहा जा रहा है कि होटल का खाना खाने के बाद खिलाड़ियों की तबीयत खराब हुई, हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
प्रबंधन ने किया सुधार
ऑस्ट्रेलियाई टीम के मैनेजर के अनुसार, 4 खिलाड़ियों को जांच के लिए अस्पताल भेजा गया था। रिपोर्ट सामान्य आने पर तीन खिलाड़ियों को वापस भेज दिया गया, लेकिन हेनरी थॉर्नटन में गंभीर संक्रमण के लक्षण पाए गए, जिसकी वजह से उन्हें भर्ती रखना पड़ा। हालत बेहतर होने के बाद उन्हें भी वापस होटल भेज दिया गया। इस घटना के बाद प्रबंधन ने खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डाइट चार्ट में बदलाव किया है। इससे टीम की आगे की तैयारियों पर असर पड़ा है, लेकिन प्रबंधन ने खिलाड़ियों की सेहत को प्राथमिकता देने की बात कही है।
खिलाड़ियों को दी गई ये सलाह
कहा जा रहा है कि बीमार पड़े खिलाड़ी पहले वनडे में टीम का हिस्सा थे। जानकारी के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया की मेडिकल टीम स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और खिलाड़ियों को स्थानीय भोजन और पानी से सतर्क रहने की सलाह दी गई है। रीजेंसी अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि थॉर्नटन की हालत में सुधार है, लेकिन उनके मैदान पर वापसी का समय फिलहाल तय नहीं किया जा सकता।
Leave a comment