WI vs AUS: छक्कों की बरसात के साथ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने टिम डेविड

WI vs AUS: छक्कों की बरसात के साथ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने टिम डेविड

WI vs AUS: वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे T20I मैच में ऑस्ट्रेलिया के टिम डेविड ने इतिहास रच दिया। उन्होंने महज 37 गेंदों में शतक जड़कर इतिहास रच दिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के लिए T20I में सबसे तेज शतक है। इस दौरान उन्होंने चौके छक्कों की बरसात कर दी। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 11 छक्के और 6 चौके लगाए। इस पारी के साथ, वह ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज T20I शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने।

टिम डेविड ने जोश इंग्लिस के 43 गेंदों के रिकॉर्ड को तोड़ा। डेविड ने 16 गेंदों में अर्धशतक भी पूरा किया, जो ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज T20I फिफ्टी है, जिसने मार्कस स्टोइनिस और ट्रैविस हेड के 17 गेंदों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। उनकी 102* रनों की पारी और मिचेल ओवेन (36*) के साथ 128 रनों की नाबाद साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया को 215 रनों का लक्ष्य 16.1 ओवर में हासिल करने में मदद की, जिससे वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराकर सीरीज 3-0 से जीती। इस शानदार प्रदर्शन की वजह से टिम डेविड को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।

कप्तान शाई होप ने जड़ा शतक

टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने चार विकेट खोकर 214 रनों लक्ष्या दिया। मेजबान टीम की शुरूआत शानदार रही। पहले विकेट के लिए ब्रैंडन किंग और कप्तान शाई होप के बीच 125 रनों की साझेदारी हुई। ब्रैंडन किंग ने 36 गेंदों में छह छक्कों और तीन चौकों के साथ 62 रन की पारी खेली। वहीं कप्तान शाई होप ने नाबाद में 102 रनों की बेहतरीन पारी खेली।  

मैदान पर आया टीम डेविट का तूफान

इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सिर्फ 16.1 ओवरों में ही इस लक्ष्य का हासिल कर लिया। टीम ने 87 के स्कोर पर 4 विकेट को खो दिया था। इसके बाद टिम डेविड और मिचेल मार्श ने वेस्टइंडिज के गेंदबाजों की जमकर पीटाई की। पांचवे विकेट के लिए 128 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी।

Leave a comment