
नई दिल्ली: T20विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने अभ्यास मैच में भारतीय महिला टीम को 44रनों से मात दे दी है।जहां एक तरफ पहले गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया ने अच्छा प्रदर्शन दिखाया और कंगारू टीम को 129रन पर रोक दिया था। वहीं दूसरी तरफ बल्लेबाजों ने खासा निराश किया और पूरी टीम 15ओवर में 85रन पर सिमट गई।इसके साथ ही अभ्यास मैच में टीम इंडिया 5ओवर नहीं खेल पाई और टी20विश्व कप से पहले बल्लेबाजों इस खराब प्रदर्शन से चिंता बढ़ गई है।
बता दे कि ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज डार्सी ब्राउन ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 17 रन देकर चार विकेट लिए। इसके साथ ही उन्होंने शेफाली वर्मा को दो, स्मृति मंधाना को जीरो, रिचा घोष को पांच से आउट कर भारतीय टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। शिफाली के साथ पारी की शुरुआत करने वाली जमिमा का खराब प्रदर्शन जारी रहा। वह जीरो पर आउट हो गई, जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बल्लेबाजी नहीं की। हरलीन देओल ने दो चौकों की मदद से 12 रन बनाए। इसके अलावा वह रन आउट हो गई। यह डीपी शर्मा 19 रन बनाकर आउट हुई।वह इस पारी में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं।
इससे पहले, अनुभवी तेज गेंदबाज शिखा पांडे (2/9) ने अपने पहले दो ओवरों में ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग (0) और ताहलिया मैक्ग्रा (2) को आउट कर कंगारू टीम को अच्छी शुरुआत करने से रोका। राधा यादव के एक रन आउट ने एलिसे पेरी (1) की पारी का अंत कर दिया। एक समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 10 रन पर 3 विकेट था। इसके बाद ऐश गार्डनर (22) और बेथ मूनी (28) ने पारी संभाली, लेकिन पूजा वस्त्रकार (2/16) और राधा यादव (2/22) ने ऑस्ट्रेलिया के मध्य क्रम को भी समेट दिया।
Leave a comment