
Andre Russell Farewell: इन दिनों ऑस्ट्रलिया की टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। इसी सीरीज के बीच वेस्टइंडीज अनुभवी और धुरंधर ऑलराउंडर आंद्रे रसेल नेअंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है, लेकिन उन्होंने अपने आखिरी मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कर दिया है।
दूसरे टी20मैच में वेस्टइंडीज की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी । अंतिम ओवर में आंद्रे रसेल को बल्लेबाजी करने का मौका मिला। जिसमें उन्होंने दिखा दिया क्यों उन्हें दुनिया सबसे विस्फोटकबल्लेबाजों में गिना जाता है। आखिरी ओवर में वह ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए भले ही रसेल ने कोई बड़ी पारी न खेली हो, लेकिन उन्होंने छोटी से धमाकेदारी पारी खेलकर जाते-जाते भी लोगों को अपनी बल्लेबाजी का दिवाना बना कर चले गए। उन्होंने 15 गेंदों में 36 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों पर कहर बनकर टूट गए।
सीरीज से पहले किया संन्यास का ऐलान
आपको बता दें कि सीरीज शुरू होने से पहले वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। संन्यास को लेकर उन्होंने कहा था कि वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करना मेरे जीवन की सबसे गौरवपूर्ण उपलब्धि रही। कोच डैरेन सैमी ने उनकी प्रतिबद्धता की सराहना की और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। रसेल की विदाई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले दो मैचों में होगी, जो उनके गृहनगर जमैका में खेले जाएंगे।
Leave a comment