BWF: सात्विकसाईराज और चिराग ने रचा इतिहास, भारत का पहला पुरुष युगल पदक किया पक्का

BWF: सात्विकसाईराज और चिराग ने रचा इतिहास, भारत का पहला पुरुष युगल पदक किया पक्का

नई दिल्लीसात्विकसाईराज रेड्डी और चिराग शेट्टी की स्टार भारतीय पुरुष युगल (Doubles Pair) जोड़ी ने शुक्रवार (26अगस्त) को क्वार्टर फाइनल में जापानी खिलाड़ी ताकुरो होकी और यूगो कोबायाशी के बाद विश्व चैंपियनशिप में पहला पदक पक्का कर लिया है।

बीडब्ल्यूएफ राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली दुनिया की सातवें नंबर की भारतीय जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्थानीय प्रबल दावेदारों और मौजूदा चैंपियन 24-22, 15-21, 21-14 को 15 मिनट में हराकर भारत पदक पक्का कर दिया था। यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में पहली बार पुरुष युगल पदक है। यह युगल में भारत का दूसरा विश्व चैंपियनशिप पदक था जिसमें ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा ने 2011 में महिला युगल में पहली बार जीता था। 

इससे पहले, एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला का अच्छा प्रदर्शन तीन बार के स्वर्ण पदक विजेता मोहम्मद अहसान और हेंड्रा सेतियावान से पुरुष युगल क्वार्टर फाइनल में हारने के बाद समाप्त हो गया।इस हफ्ते कुछ सनसनीखेज जीत हासिल करने वाली गैरवरीय भारतीय जोड़ी को इंडोनेशिया की तीसरी वरीय जोड़ी से 30मिनट से भी कम समय में 8-21, 14-21से हार का सामना करना पड़ा, जिससे उसके अभियान का अंत हो गया।भारतीयों ने इससे पहले दूसरे दौर में डेनमार्क के आठवीं वरीयता प्राप्त किम एस्ट्रुप और एंडर्स स्कारुप रासमुसेन को हराया था।

Leave a comment