
नई दिल्ली :बॉलीवुड के लेजेंड एक्टर दिलीप कुमार केछोटे भाई असलम खान का निधन हो गया है. असलम खान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. पिछले शनिवार से असलम खान आईसीयू में थे.वहीं असलम के साथ बड़े भाई ईशान खान का मुंबई के लीलावती अस्पताल में इलाज चल रहा था.
आपको बता दें कि, दिलीप कुमार केछोटे भाई असलम खान का शुक्रवार को निधन हो गया है. असलम खान को कोरोना पॅाजिटिव होने के साथ उन्हें उच्च रक्तचाप और दिल की बीमारी थी. वहीं उनकी उम्र 90 साल थी. पिछले कुछ दिनों से वह मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती थे. अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार दोनों ही भाईयों को क्रिटिकल केयर यूनिट में रखा गया था. दोनों को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी.
वहीं अस्पताल के डॅाक्टर जलील पार्कर ने असलम खान के निधन की खबर की पुष्टि करते हुए कहा है कि, महान अभिनेता दिलीप कुमार के छोटे भाई असलम खान को शुगर, ब्लडप्रेशर और हार्ट से जुड़ी सम्स्याओं के साथ कोविड 19 संक्रमण था. जिसके चलते उनका निधन हो गया है. आपको बता दें कि दिलीप कुमार के दूसरे भाई एहसान खान की हालत गंभीर है.
बता दें कि, एक्टर दिलीप कुमार को पूरी तरह से महफूज बताया गया था. दिलीप कुमार दोनों भाइयों से अलग रहते हैं इसलिए उनको कोई खतरा नहीं. एक्टर के प्रशंसकों को उनकी ज्यादा फिक्र करने की जरूरत नहीं है. दिलीप कुमार 97 साल के हो चुके हैं और पत्नी सायरा बानो की देखरेख में रहते हैं.
Leave a comment