Asim Riaz Himanshi Khurana Song khyaal Rakhya Kar Released : आसिम रियाज और हिमांशी खुराना का सॉन्ग 'ख्याल रख्या कर' रिलीज, फैन्स को पसंद आई दोनों की केमिस्ट्री

Asim Riaz Himanshi Khurana Song khyaal Rakhya Kar Released : आसिम रियाज और हिमांशी खुराना का सॉन्ग 'ख्याल रख्या कर' रिलीज,  फैन्स को पसंद आई दोनों की केमिस्ट्री

नई दिल्ली :  बिगबॉस-13 के फेम कंटेस्टेंट आसिम रियाज़ और हिमांशी खुराना का एक और नया गाना रिलीज हो गया है. इस म्यूजिक वीडियो का नाम है ‘ख्याल रख्या कर’ है. गाने में दोनों की मैजिकल केमिस्ट्री देखने को मिलती है. कपल का ये रोमांटिक सॉन्ग फैंस के बीच वायरल हो रहा है. इस पंजाबी ट्रैक को प्रीतिंदर ने गाया है. लिरिक्स बब्बू के हैं, म्यूजिक रजत नागपाल ने दिया है. गाने को डायरेक्ट गुरिंदर बावा ने किया है.

आपको बता दें कि,  आसिम रियाज़ और हिमांशी खुराना का नया म्यूजिक वीडियो ‘ख्याल रख्या कर’रिलीज हो गया है. गाने में दोनों की मैजिकल केमिस्ट्री देखने को मिलती है.ये गाना आसिम और हिमांशी का  साथ में शूट किया गया दूसरा गाना है. इससे पहले दोनों नेहा कक्कड़ के सॉन्ग कल्ला सोहणा नहीं में नजर आए थे. म्यूजिक वीडियो ख्याल रख्या कर को फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.             

वहीं म्यूजिक वीडियो आसिम रियाज और हिमांशी खुराना की लव स्टोरी दिखाई गई है. दोनों की केमिस्ट्री का कोई जवाब नहीं. वे साथ में शानदार लग रहे हैं. कल्ला सोहणा नहीं में दोनों की ओवरएक्टिंग ज्यादा नजर आई थी. लेकिन फिर भी गाने में  दोनों की कैमेस्ट्री कमाल की थी.सोशल मीडिया पर भी आसिम रियाज और हिमांशी खुराना की केमिस्ट्री की तारीफ हो रही है. यूजर्स उन्हें बेस्ट जोड़ी बता रहे हैं. आसिम और हिमांशी की जोड़ी बिग बॉस 13 में बनी थी. दोनों को दर्शकों का बेहद प्यार मिला था.आसिम ने नेशनल टेलीविजन पर हिमांशी को घुटनों पर बैठकर शादी के लिए प्रपोज किया था. शो खत्म होने के बाद भी उनकी जोड़ी बनी हुई है.

Leave a comment