
नई दिल्ली: साल 2023के एशिया कप को लेकर कई सवाल उठाए जा रहे हैं। जहां एक तरफ यह मैच किस मुल्क में होगा इसको लेकर इसका खुलासा नहीं किया गया है। वहीं दूसरी तरफ भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष जय शाह ने साल 2023 24का क्रिकेट कैलेंडर शेयर कर दिया था। इस क्रिकेट कैलेंडर के तहत वनडे एशिया कप का आयोजन सितंबर में होना है। इसके साथ ही भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। वहीं अब ऐसी खबर सामने आ रही है कि एशिया क्रिकेट काउंसिल,पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी के अनुरोध पर 4फरवरी को बहरीन में एक बैठक होने जा रही है।
बता दे कि इस बैठक में एशिया कप 2023के आयोजन स्थल को लेकर बातचीत की जाएगी। इस बैठक में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा जारी किए गए कैलेंडर को लेकर आमना सामना होगा, जिसी बीसीसीआई के सेक्रेटरी और एसीपी के अध्यक्ष जैसा ने जारी किया था। इसी के साथ पाकिस्तान बोर्ड ने आरोप लगाया था कि एसीसी ने पीसीबी से बिना परामर्श लिए इस कैलेंडर को जारी किया है।
जय शाह ने ट्वीट कर यह बात
जय शाह ने शेड्यूल शेयर करने के साथ लिखा, ''साल 2023 और 2024 के लिए एसीसी का पाथवे स्ट्रक्चर और क्रिकेट कैलेंडर पेश कर रहा हूं। यह इस खेल को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के हमारे प्रयासों और जुनून को दिखाता है।''दरअसल पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष राजीव राजा के कार्यकाल के दौरान, दोनों वोटों के बीच तनाव बढ़ गया था। खासकर की साल 2023 एशिया कप के आयोजन स्थल को लेकर, जो सितंबर में पाकिस्तान में आयोजित होने वाला है।
Leave a comment