Asia Cup 2025:एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत और पाकिस्तान की टीम एक दूसरे से भिड़ेगी। यह मुकाबला 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। बीती रात भारत ने श्रीलंका को सुपर ओवर में हराकर एशिया कप में अपने विजयी रथ को जारी रखा। मैच के दौरान हार्दिक पांड्या गेंदबाजी करते हुए इंर्जड हो गए। फाइनल से पहले टीम इंडिया के लिए काफी बड़ा झटका माना जा रहा है।
श्रीलंका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 202 रन बनाए। कप्तान सूर्यकुमार ने गेंदबाजी का भार हार्दिक पांड्या के हाथों में सौंप दिया। जिसे पांड्या ने बखूबी निभाया। उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत को पहली सफलता भी दिलाई। जिसके बाद वह गेंदबाजी करने नहीं आए। जानकारी के अनुसार, पहले ओवर के बाद पांड्या को अपनी जांघ पकड़ते हुए देखा गया था। जिसके बाद उन्होंने मैदान को बीच में ही छोड़ दिया था और वह बाहर चले गए थे और दोबारा वापस मैदान पर नहीं लौटे। वहीं, स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा को भी दिक्कत में देखा गया। फाइनल से पहले टीम इंडिया के यह चिंता की बात है।
कोई गंभीर चोट नहीं- हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या के बाहर होने पर गेंदबाजी कोच मोर्केल ने कहा कि दुबई में काफी ज्यादा उमस भरी पारिस्थितियों थी, जिसकी वजह से उन्हे ऐंठन हो गई थी। साथ ही उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं लगी है। इसके बाद टीम मैनेजमेंट ने राहत की सांस ली है। लेकिन फाइनल से पहले शनिवार को उनकी फिटनेस का टेस्ट होगा।
ऐंठन का शिकार हुए अभिषेक शर्मा
एशिया कप में अभिषेक शर्मा शानदार फॉर्म में चल रहे है। इस टूर्नामेंट में उन्होंने लगातार तीसरा अर्धशतक लगाया है। वह भी ऐंठन का शिकार हो गए। श्रीलंका की पारी के दौरान अस्थायी रूप से एक सब्स्टीट्यूट फील्डर से उनकी जगह ली गई। मोर्केल ने कहा, दोनों को ऐंठन हुई। हार्दिक का हम रात में आकलन करेंगे और सुबह इस पर फैसला लेंगे. दोनों को केवल ऐंठन की समस्या हुई थी।
Leave a comment