‘हमारी टीम किसी को भी हरा सकती है’ पाकिस्तान के कप्तान ने भारत को किया चैलेंज

‘हमारी टीम किसी को भी हरा सकती है’ पाकिस्तान के कप्तान ने भारत को किया चैलेंज

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के सुपर-4 के रोमाचक मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 11 रनों से हरा दिया। साथ ही फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। वहीं, एक बार फिर क्रिकेट प्रेमियों को भारत और पाकिस्तान का मुकाबला एशिया कप के फाइनल में देखने को मिलेगा। इस टूनार्मेंट में तीसरी बार भारत और पाकिस्तान का मुकाबला देखने को मिलेगा। महामुकाबले से पहले पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा ने भारत को लेकर बड़ा बयान दिया है।

बांग्लादेश पर जीत दर्ज करने के बाद पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने कहा कि उनकी टीम किसी भी प्रतिद्वंदी को हराने का दम रखती है, यहां तक कि भारत को भी। उन्होंने कहा कि अगर आप ऐसे मुकाबले जीतते हैं, तो इसका मतलब है कि आप एक स्पेशल टीम हैं, सभी ने शानदार प्रदर्शन किया। हमारी बल्लेबाजी में थोड़ी सुधार की जरूरत है, लेकिन हम उस पर काम करेंगे। सलमान आगा ने कहा कि हम जानते हैं हमें क्या करना है। हमारी टीम किसी को भी हरा सकती है। हम रविवार को मैदान में उतरेंगे और भारत को हराने की कोशिश करेंगे।

28 सितंबर को होगा महामुकाबला

आपको बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान की बल्लेबाजी बेहद निराशा जनक रही थी। 20 ओवर में पाकिस्तान की टीम केवल 135 रन ही बना सकी थी। जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम महज 124 रन ही बना सकी और पाकिस्तान की टीम 11 रनों से मैच जीत गई। बता दें कि एशिया कप का फाइनल मुकाबल 28 सितंबर को खेला जाएगा। यह महामुकबला भारत और पाकिस्तान के बीच होगा। 41 साल में पहली बार एशिया कप के फाइनल में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला देखने को मिलेगा।

 

Leave a comment