IND vs PAK Asia Cup 2025: पाकिस्तान से मुकाबले के लिए स्टेडियम पहुंची भारतीय टीम, काली पट्टी बांधकर कर सकते हैं विरोध

IND vs PAK Asia Cup 2025: पाकिस्तान से मुकाबले के लिए स्टेडियम पहुंची भारतीय टीम, काली पट्टी बांधकर कर सकते हैं विरोध

IND vs PAK Asia Cup 2025: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला आज, 14 सितंबर को रात 8 बजे शुरू होने वाली है। ये मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके लिए टीमें स्टेडियम में पहुंच चुकी हैं। पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार ये दोनों ही देश क्रिकेट के मैदान पर आपस में भिड़ेंगे।  दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम भारत बनाम पाकिस्तान मैच की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है। दोनों ही टीमों के बीच आज दुबई में एक कांटेदार मुकाबला देखने को मिलेगा।  दोनों टीमों ने टूर्नामेंट में अपने-अपने पहले मैच जीते हैं। भारत और पाकिस्तान की नजरें इस मैच को जीतकर सुपर चार चरण के लिए क्वालीफाई करने पर टिकी होंगी।

भारतीय टीम ने कर ली तैयारी

भारत के लिए तीन स्पिनर और एक विशेषज्ञ तेज गेंदबाज के साथ उतरना फायदेमंद रहा था और दुबई की पिच पर स्पिनरों ने शानदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में इस बात की संभावना कम है कि भारत प्लेइंग-11 में किसी तरह का बदलाव करेगा। भारत अगर बदलाव करना चाहे तो वह एक स्पिनर कम करके तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को मौका दे सकता है जो पिछले मैच में नहीं खेले थे।

सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि अर्शदीप की जगह किस खिलाड़ी को प्लेइंग-11 से बाहर किया जा सकता है। अक्षर गेंदबाजी के अलावा बल्ले से भी दमदार प्रदर्शन करने की क्षमता रखते हैं। यानी अगर अर्शदीप को मौका देना है तो वरुण और कुलदीप में से किसी एक को बाहर बैठना पड़ सकता है।

काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरेंगे खिलाड़ी

इस मैच को लेकर ये भी कहा जा रहा है कि भारतीय टीम के खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान सांकेतिक विरोध कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, खिलाड़ी मैच में पहलगाम हमले का विरोध करने के लिए काली पट्टी बांधकर खेलने उतर सकते हैं। हालांकि, बीसीसीआई की ओर से इसे लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक सूचना की पुष्टि नहीं हुई है।

Leave a comment