Abhishek Shrama First Ball Six: UAE के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया। कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने 27 गेंद में ही UAE को हरा दिया। मेजबान यूएई ने टीम इंडिया को 57 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसे टीम इंडिया ने 4.3 ओवर में हासिल कर लिया। टीम इंडिया की इस जीत में युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की धमाकेदार पारी देखने को मिली।
तूफानी पारी के बीच अभिषेक शर्मा ने दूसरी पारी के पहली गेंद पर छक्कर जड़कर इतिहास रच दिया। टी20 में अभिषेक शर्मा पहली गेंद पर छक्का जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए है। वह भारत के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल मैच में रन चेज की शुरुआत पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर की हो। बता दें कि यूएई के खिलाफ अभिषेक शर्मा ने महज 16 गेंदों में 30 रन बनाए, जिसमें 3 छक्के और 2 चौके शामिल थे।
पाकिस्तान के 14 सितंबर को होगा मुकाबला
पहली पारी की पहली गेंद पर छक्का लगाने वाले तीन बल्लेबाजों का नाम दर्ज है। लेकिन रन चेज करते हुए पहली गेंद पर छक्का लगाने वाले अभिषेक शर्मा पहले बल्लेबाज बन गए है। टीम इंडिया की इस शानदार जीत के बाद खिलाडियों का आत्मविश्वास बढ़ेगा। भारत का अगला मुकाबला 14 सितंबर को पाकिस्तान के साथ होगा।
Leave a comment