
Aisa Cup INDvsPAK Match: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है। कई लोगों का कहना है कि ये मुकाबला नहीं होना चाहिए, क्योंकि कुछ समय पहले ही पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था। जिसमें 26 लोग मारे गए थे। इस हमले का तार पाकिस्तान से जुड़े हुए थे।
जिसके बाद पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था। जिसमें पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया था। यही वजह है कि भारतीय फैंस का मानना है कि टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेलना चाहिए। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से खबरें है कि ये मुकाबला रद्द नहीं हो सकता है।
मैच रद्द होने की संभावना कम क्यों
एक चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक एसीसी यानी एशियन क्रिकेट काउंसिल का कहना है कि ये कोई दो टीमों के बीच सीरीज नहीं है बल्कि मल्टी-नेशन टूर्नामेंट है। अगर भारत इस मैच से पीछे हटता है को पाकिस्तान को वॉकओवर मिल जाएगा, जो की सही परिणाम नहीं होगा। इस मैच के रद्द होने की संभावना इसलिए भी कम है क्योंकि एशिया कप आईसीसी नहीं एशियन क्रिकेट काउंसिल होस्ट करता है।
किसको सता रहा नुकसान का डर
इसके अलावा एसीसी के चीफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसीन नकवी है। इस टूर्नामेंट के ब्रॉडकास्ट अधिकार सोनी नेटवर्क को मिले हैं जिसकी डील 8 साल के लिए 17 करोड़ अमेरिकी डॉलर में हुआ है। यानी लगभग 1475 करोड़ रूपए। भारत-पाकिस्तान मैच को कई फैंस टीवी पर देखेंगे और इससे सोनी नेटवर्क को काफी कमाई होगी। अगर मैच कैंसिल हो जाता है तो इससे प्रसारण करने वाला चैनल और रेवेन्यू में भी काफी प्रभाव पड़ेगा। यही नहीं सभी 24 एसीसी सदस्यों को भी काफी नुकसान हो सकता है।
Leave a comment