Asia Cup 2024: पाकिस्तान का ड्रामा उन्हीं पर भारी, जुर्माने के साथ एक्शन की तैयारी में ICC

Asia Cup 2024: पाकिस्तान का ड्रामा उन्हीं पर भारी,  जुर्माने के साथ एक्शन की तैयारी में ICC

Asia Cup 2024: एशिया कप 2025 में इन पाकिस्तान की टीम काफी ज्यादा चर्चा है। लेकिन, वह अपने खेल नहीं बल्कि पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के तरफ से किए गए ड्रामें को लेकर सुर्खियां बटोर रहे है। दरअसल, 17  सितंबर को पाकिस्तान की टीम का मुकाबला संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के साथ होना था। जिसको लेकर पाकिस्तानी टीम ने काफी ज्यादा ड्रामा किया। जिसकी वजह से आईसीसी अब पाकिस्तान पर कार्रवाई कर सकती है।

पाकिस्तान की टीम आईसीसी से मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग कर रही थी। जिसे खारिज कर दिया गया था। जिसके बाद पाकिस्तान की टीम ने एशिया कप से बाहर होने की धमकी दी, लेकिन 70 मिनट में अपने फैसले से पलट गई और यूएई के खिलाफ मुकाबला खेलने उतरी। जिसके बाद अब आईसीसी ने भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) पर कार्रवाई करने का मन बना लिया है। आईसीसी के सीईओ संयोग गुप्ता ने पीसीबी को एक आधिकारिक मेल किया है। पाकिस्तानी टीम ने आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन किया, जिसका जिक्र इसमें किया गया है। आईसीसी पीसीबी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई कर सकती है।

हाथ नहीं मिलने से नाराज पाकिस्तान

आपको बता दे कि एशिया कप में 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप-ए का मुकाबला खेला गया। जीत के बाद टीम इंडिया के खिलाडियों ने पाकिस्तानी प्लेयर्स के साथ हाथ मिलने से इंनकार कर दिया। जिसकी वजह से पाकिस्तानी की टीम काफी ज्यादा नाराज हो गई। जिसके बाद उन्होंने मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी का बायकॉट किया। वहीं, पाकिस्तानी टीम ने आईसीसी से मैच रेफरी पर एंडी पायकॉफ्ट को आरोप लगते हुए उन्हें बाहर करने की मांग की। जिसके आईसीसी ने खारिज कर दिया।

पाकिस्तान ने किया नियम का उलंघघन

यूएई के खिलाफ भी पीसीबी ने एक बार फिर एंडी पायकॉफ्ट को हटाने की मांग की थी। जिसे आईसीसी ने इस दोबारा खारिज कर दिया। जिसके बाद पाकिस्तान खिलाड़ियों अपने होटलों में रहे।जिसके बाद मैच रेफरी एंडी पायकॉफ्ट ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा और टीम मैनेजर नवीद अकरम चीमा से मुलाकात की। इसी बीच पीसीबी ने जबरन टीम के मीडिया मैनेजर नईम गिलानी को मीटिंग में शामिल कराया,जो आईसीसी के प्लेयर्स एंड मैच ऑफिशियल्स एरिया (PMOA) के नियमों का उल्लंघन माना गया है।

 

Leave a comment