
नई दिल्ली: एशिया कप के लिए ग्रुप स्टेज की लिस्ट को जारी कर दिया गया है। भारत और पाकिस्तान की टीमें एक ही ग्रुप में शामिल है। ऐसे में सितंबर में दोनों टी में एक बार फिर आमने-सामने नजर आएंगे।वही पिछली बार दोनों टीमों का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर t20विश्व कप में हुआ था। उस वक्त टीम इंडिया ने आखिरी गेंद में मैच में जीत हासिल की थी।
बता दे कि एशिया कप का आयोजन इस पर पाकिस्तान में होने वाला है।हालांकि एशिया क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जैसा ने पिछले साल कहा था कि यह टूर्नामेंट न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाएगा। टीम इंडिया पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी।जिसके विरोध में पाकिस्तान ने भी कहा था कि अगर टीम इंडिया-पाकिस्तान नहीं आएगी तो पाकिस्तान के भी खिलाड़ी टूर्नामेंट खेलने के लिए इंडिया नहीं जाएंगे।उसके बाद अब तक इस बात को लेकर फैसला नहीं किया गया है कि टूर्नामेंट कहां खेला जाएगा। अभी तक आधिकारिक तौर पर इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान के हाथों में ही है।
एशिया कप के दो ग्रुप
ग्रुप-ए ग्रुप-बी
भारत- श्रीलंका
पाकिस्तान- बांग्लादेश
क्वालीफायर- अफगानिस्तान
Leave a comment