मैच शुरू होने से पहले जानें भारत और श्रीलंका की संभावित प्लेइंग 11

मैच शुरू होने से पहले जानें भारत और श्रीलंका की संभावित प्लेइंग 11

नई दिल्ली: एशिया कप के सुपर-4 राउंड में मंगलवार यानी आज भारत और श्रीलंका का मुकाबला होने वाला है। जहां एक तरफ पाकिस्तान से मिली हार के बाद यह भारतीय टीम का दूसरा मुकाबला है।वहीं दूसरी ओर श्रीलंका की टीम के हैसले अफगानिस्तान को हराने के बाद बुलंद है। अगर श्रीलंका इस मैच में जीत जाती है तो वो फाइनल के तरफ एक और कदम बढ़ा लेगी। इसके अलावा अगर टीम इंडिया यह मैच हार जाती है तो खिताबी मुकाबले में पहुंचने की उसकी राह मुश्किल बन सकती है।

बता दें कि, सुपर 4 के दोनों मैच हो चुके है जिसमें एक मैच श्रीलंका जीत चुकी है तो वहीं दूसरे मैच का खिताब पाकिस्तान में अपने नाम कर लिया है। इसके साथ अगर अब तक के आंकड़ों को देखा जाए तो टीम इंडिया ने पिछले तीन मैचों में श्रीलंका से जीत हासील की है। वहीं अब तक भारत ने श्रीलंका से कुल 17 मैच जीत लिया है। इसके अलावा करीब 7 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय टीम ने श्रीलंका को इसी साल फरवरी में तीन टी20 मैचों की सीरीज में 3-0 से हराया था। वह जीत के इस क्रम को जारी रखने के इरादे से दुबई में उतरेगी।

विराट कोहली से है लोगों की उम्मीद

वहीं पाकिस्तान के खिलाफ मैच से सकारात्मक चीज यह हुई कि शीर्ष क्रम ने शानदार प्रदर्शन किया। रोहित, केएल राहुल औऱ विराट कोहली सभी तीनो ने काफी आक्रामकता दिखायी और भारत को तेज शुरुआत दिलाई। कोहली के आलोचक एशिया कप में उनके लगातार दूसरे अर्धशतक के बाद आखिर अब चुप हो सकते हैं। वह भले ही अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं हों लेकिन रविवार को उन्होंने संकेत दिया कि वह इस ओर बढ़ रहे हैं।

एक हार से भारत हो सकता है एशिया कप से बाहर

कोच क्रिस सिल्वरवुड की टीम अब राहत की सांस ले सकती है कि वह किसी भी हालात में जीत हासिल कर सकती है। इसलिए भारत को श्रीलंका से सतर्क रहना होगा क्योंकि एक और हार उसे फाइनल की दौड़ से बाहर कर सकती है। शनाका ने अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार ओवर के बाद कहा था,  ड्रेसिंग रूम में यही जज्बा बनाहुआ है। हमें लगता है कि हम बतौर टीम इस तरह के विकेट पर किसी भी लक्ष्य का पीछा कर सकते हैं। लक्ष्य का पीछा करते हुए हमें स्पष्ट पता होता कि विकेट किस तरह बर्ताव करेगा।

भारत की संभावित प्लेइंग 11

भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, युजवेंद्र चहल/रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह।

Leave a comment