
Ashwini Choubey: लोकसभा चुनाव के नतीजों को आए अभी महीने भी नहीं हुए है कि बिहार एनडीए में सियासी रार छिड़ गई है। बिहार में बीजेपी के सीनियर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का बड़ा बयान सामने आ गया है। उन्होंने कहा कि मेरी इच्छा है और मैंने पार्टी नेतृत्व से भी कहा है कि बिहार में बीजेपी की अगुवाई में एनडीए की सरकार बननी चाहिए। चुनाव में बीजेपी के पूर्व बहुमत के साथ अपने दम पर सत्ता में आए है। इसके असावा उन्होंने ये भी कहा है कि पार्टी में आयातित माल हम बर्दाशत नहीं करेंगे। मुख्यमंत्री को लेकर फैसला केंद्रीय नेतृत्व करेगा।
बता दें कि भागलपुर में बीजेपी नेता ने कहा कि, “ इसके लिए हर कार्यकर्ता को अभी से काम पर लग जाना चाहिए। मैं बिना किसी अपेक्षा के इसे बखूबी निभाऊंगा। मुझे लगता है कि हम नीतीश कुमार को साथ लेकर आगे बढ़ रहे हैं और आगे भी बढ़ेंगे। चुनाव के बाद मुख्यमंत्री का चेहरा तय होगा। यह फैसला पार्टी और केंद्रीय नेतृत्व यह तय करेगा।
नेता ने कही ये बात
गौरतलब है कि चौबे ने ये भी कहा, “मैं अपना समय सामाजिक कार्यों में समर्पित करूंगा और चुनावी राजनीति से दूर रहूंगा। हालांकि, मैं एक बीजेपी कार्यकर्ता के तौर पर सक्रिय राजनीति का हिस्सा रहूंगा। मैं बिना किसी पद पर रहे एक कार्यकर्ता के रूप में संगठन के लिए काम करता रहूंगा। मुझे जीवन में सब कुछ मिला है। कार्यकर्ता के रूप में खासकर बिहार में भागलपुर और बक्सर में जो कि हमारे प्राण हैं, इन क्षेत्रों में मैं लगातार और सक्रिय रूप से काम करते रहूंगा”। फिलहाल बिहार में एनडीए की सरकार है। जेडीयू के मुखिया नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं, जबिकि बीजेपी कोर्ट से सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा डिप्टी सीएम हैं। हालांकि, सरकार के बदलने के बाद अब आरजेडी और कांग्रेस विपक्षी दलों की भूमिका में हैं।
Leave a comment