
Ashes 2025: इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर इतिहास रच दिया। इंग्लिस टीम ने 15 साल के सूखे को खत्म करते हुए ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टेस्ट मैच में जीत दर्ज की। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया मुकाबला यादगार रहा। इंग्लैंड की इस जीत को लोग चमत्कारी जीत कह रहे हैं। यह मुकाबला बेहद ही खास रहा है।
5,468 दिनों के सूखा इंग्लैंड ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खत्म किया। यह मुकाबला बेहद खास रहा। इंग्लैंड की टीम को चौथी पारी में 175 रनों का लक्ष्य मिला था। जिसे मेहमान टीम ने 32.2 ओवर में हासिल कर लिया। साथ ही 4 विकेट से ऑस्ट्रेलिया पर जीत हासिल कर ली। 1962 के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया में इंग्लैंड की टीम ने सफल रन चेज किया। वहीं इंग्लैंड ने 18 टेस्ट मैचों के बाद ऑस्ट्रेलिया में जीत का स्वाद चखा।
यह मुकाबला लो-स्कोरिंग रहा है। दोनों ही पारियों में किसी भी टीम ने 200 का आकंड़ा पार नहीं किया। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया 152 रन और दूसरी पारी में 132 रनों पर सिमट गई। वहीं इंग्लैंड की पहली पारी 110 रनों पर सिमट गई। वहीं दूसरी पारी में 6 विकेट खोकर 178 रन बना कर जीत हासिल कर ली।
पहले दिन कुल 20 विकेट गिर गए थे
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर पहले दिन कुल 20 विकेट गिर थे, जो ऑस्ट्रेलिया के इतिहास में 1951 के एडिलेड ओवल के बाद सबसे ज्यादा थे। दूसरे दिन विकेटों की झड़ी लग गई और 16 विकेट गिर गए। दो दिन में टेस्ट मैच खत्म होने के बाद पिच को लेकर जोरदार बहस छिड़ गई। इस सीरीज़ के पहले टेस्ट (पर्थ) में भी पहले दिन 19 विकेट गिरे थे और वहां भी मैच दो दिन में नतीजे पर पहुंच गया।
Leave a comment