
नई दिल्ली: बॉलीवुड कि दिग्गज गायिका आशा भोसले के बेटे को लेकर के एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सिंगर आशा भोसले के बेटे आनंद की हाल ही दुबई में तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें तुरंत ही अस्पताल में भर्ती कराया गया। आनंद अचानक ही बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। आनंद को हल्की चोटें भी आई हैं। आनंद को आईसीयू में भर्ती कराया गया था। वह फिलहाल खतरे से बाहर हैं।
यह घटना कुछ दिन पहले की है। आनंद अचानक से बेहोश होकर गिर पड़े। किसी को कुछ समझ नहीं आया और घरवाले बुरी तरह डर गए। मुंबई में मौजूद परिवार के अन्य लोग भी लगातार संपर्क में बने हुए हैं और आनंद का हाल-चाल ले रहे हैं। बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस वक्त आशा भोसले दुबई में ही थीं। वह अभी बेटे की देखरेख के लिए वहीं रुक गई हैं।
आपको बता दे कि पिछले कुछ सालो में आशा भोसले के परिवार के कई लोग दुनिया को अलविदा कह चुके है। आशा भोसले के दूसरे नंबर के बेटे है। आनंद के बड़े भाई और आशा के बड़े बेटे हेमंत का साल 2015 में निधन हो गया था। हेमंत का निधन काफी लंबे समय कैंसर से लड़ने के बाद हुआ। आशा भोसले की एक बेटी भी थी, जिसका नाम वर्षा था। मिडीया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2012 में वर्षा ने सुसाइड कर लिया था। इसके अलावा इस साल आशा भोसले की बड़ी बहन और दिग्गज गायिका लता मंगेशकर ने भी इस साल दुनिया को अलविदा कह दिया था।
Leave a comment