देश में नए बुखार की एंट्री! इस राज्य में सामने आए 8 नए मामले, एक की हुई मौत

देश में नए बुखार की एंट्री! इस राज्य में सामने आए 8 नए मामले, एक की हुई मौत

असम: मंकीपॉक्स के बाद के एक ओर बीमारी ने देश को घेरना शुरू कर दिया है। बता दें कि असम के लोगों में जापानी बुखार तेजी के साथ बढ़ रहा है। राज्य में जापानी बुखार के नए आठ मामले सामने आ चुके है। साथ ही इस बुखार से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। इसी के साथ इस महीने मरने वालों की संख्या बढ़कर 48 हो गई है और कुल मामले 302 हो गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, देश के असम राज्य  में जापानी बुखार की कहर जारी है। अबतक 302 मामले सामने आ चुके है। साथ ही इस बुखार से लोगों  मौत की खबरें भी सामने आने लगी है। सरकारी आंकडे के अनुसार, जापानी बुखार से मौत का मामला चिरांग जिले से सामने आया है। वहीं बारपेटा में तीन और बक्सा, बोंगाईगांव, चराईदेव, मोरीगांव और उदलगुरी में एक-एक ताजा जापानी बुखार के मामले सामने आए। वहीं इससे पहले असम में शुक्रवार को जापानी इंसेफेलाइटिस  के सात मामले और तीन लोगों की मौत हुई थी।

हाल ही में, दक्षिण सलमारा दीमा हसाओ और कार्बी आंगलोंग को छोड़कर सभी जिले इस बीमारी से प्रभावित हैं। नागांव में इस तरह के सबसे अधिक 44 मामले दर्ज किए गए, इसके बाद जोरहाट में 39 और गोलाघाट में 34 मामले दर्ज किए गए। बता दें कि जापानी इंसेफेलाइटिस एक वायरल मस्तिष्क संक्रमण है जो मच्छरों के काटने से फैलता है।

वहीं राज्य के सभी नौ मेडिकल कॉलेजों और 10 जिला अस्पतालों में इस बीमारी से प्रभावित मरीजों की पहचान और इलाज की व्यवस्था की गई है। सभी जिलों ने एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) और जापानी इंसेफेलाइटिस पर रैपिड रिस्पांस टीमों का गठन किया है। साथ ही दिशानिर्देशों  भी जारी किए है।

Leave a comment