PM आवास योजना की किश्त मिलते ही प्रेमी संग फरार हुई महिला, विभाग ने जारी किया नोटिस

PM आवास योजना की किश्त मिलते ही प्रेमी संग फरार हुई महिला,  विभाग ने जारी किया नोटिस

UP News: उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली किश्त मिलते ही एक विधवा महिला अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। अमेठी विकास खंड के रेभा गांव की उतरा कुमारी को विधवा योजना के तहत आवास योजना का लाभ मिला था। उनके खाते में 40हजार रुपये की पहली किश्त जमा होते ही वह अपने तीन बच्चों और कथित प्रेमी के साथ लापता हो गई। इस घटना ने गांव और स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मचा दिया है। महीनों से उतरा के घर पर ताला लटका है, और न तो ग्रामीणों को और न ही अधिकारियों को उनका कोई सुराग मिला है।

गांव में चर्चा, प्रेमी संग पुराना रिश्ता

ग्रामीणों के अनुसार, उतरा कुमारी के पति राम सजीवन की 2023में बीमारी से मृत्यु के बाद उसका एक व्यक्ति से प्रेम प्रसंग चल रहा था। यह शख्स अक्सर उसके घर आता था, जिसका ग्रामीणों और परिजनों ने विरोध भी किया। एक बार तो ग्रामीणों ने प्रेमी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया था, लेकिन दोनों का मिलना-जुलना जारी रहा। पड़ोसन निर्मला ने बताया कि उतरा का प्रेमी पहले भी विवादों में रहा, और किश्त मिलने के बाद वह उसी के साथ भाग गई। ग्रामीण संदीप ने भी पुष्टि की कि महिला का प्रेम प्रसंग पुराना था, और आशंका है कि वह प्रेमी के साथ ही फरार हुई है।

विभाग में हड़कंप, जांच शुरू

इस घटना ने स्थानीय प्रशासन को दंग कर दिया है। ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर (बीडीओ) बृजेश सिंह ने बताया कि उतरा कुमारी के खिलाफ नोटिस जारी कर जांच शुरू कर दी गई है। अधिकारी महिला और उसके प्रेमी का पता लगाने में जुटे हैं, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला। बीडीओ ने कहा कि जांच के नतीजों के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। यह मामला न केवल प्रशासनिक लापरवाही पर सवाल उठाता है, बल्कि सरकारी योजनाओं के दुरुपयोग की आशंका को भी उजागर करता है। ग्रामीणों में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं जोरों पर हैं।

Leave a comment