
Arun Govil: रामानंद सागर की रामायण में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल ने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में अलग ही जगह बनाई हैं। आज भी उन्हें कई लोग भगवान के रुप में देखते हैं। अब वहीं अरुण गोविलने एक फिल्म साइन की है लेकिन इस फिल्म में वो भगवान राम से हटकर भूमिका निभाएंगें जिसकी जानकारी उन्होंने खुद दी है।
बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में अरुण गोविल ने अपने रोल के बारे में बताया.। उन्होंने कहा- उनका स्पेशल अपीयरेंस होगा। डायरेक्टर चाहते थे कि मैं ये किरदार निभाऊं। बहुत से लोग मेरे पास धार्मिक फिल्में लेकर आते हैं लेकिन मैं उन्हें करने के लिए हां नहीं कहता हूं। लेकिन मैं ये संत तुकाराम के लिए कर रहा हूं। वो एक भक्त थे और मुझे भगवान विट्ठल का किरदान निभाने का मौका मिला।अरुण गोविल ने आगे कहा- लेकिन मुझे भगवान की तरह दिखने की जरुरत नहीं है। मैं इस किरदार में भगवान की तरह नहीं दिखूंगा। मैं एक आम इंसान का किरदार निभाऊंगा जो संत तुकाराम की जिंदगी में आता है। इस किरदार में वो फील रहेगा कि आप दिखते आम इंसान की तरह हो लेकिन हो नहीं।
अरुण गोविल ने फिल्म के डायरेक्टर आदित्य ओम के बारे में बात करते हुए कहा कि वह एक बहुत अच्छे डायरेक्टर हैं और अच्छे इंसान भी हैं। उनके साथ सेट पर काम करना बहुत ही कंफर्टेबिल है।बताते चलें, अरुण गोविल जल्द ही ओम माई गॉड की सीक्वल ओम आई गॉड 2 में भगवान राम की भूमिका निभाते नजर आएंगे। इस फिल्म में अक्षय कुमार और परेश रावल मुख्य भूमिका में है।
Leave a comment