
नई दिल्ली: एशिया कप में पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया। इस मैच को भारत ने हारने के बाद भारत पर एशिया से बाहर होने का खतरा भी मंड़रा रहा है। वहीं एक समय ऐसा था कि टीम इंडिया इस मैच को जीत सकती थी, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। वहीं आलोचकों ने इस हार का जिम्मेदार अर्शदीप सिंह को ठहराने लगे। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में कैच छोड़ने के बाद आलोचकों के निशाने पर आए भारत के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का सचिन तेंदुलकर ने समर्थन किया
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करते हुए अर्शदीप के आलोचकों की जमकर क्लास लगाई है। सचिन ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि खिलाड़ी हमेशा अपने देश के लिए सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करता है और उसे सपोर्ट की जरूत होती है। उन्होंने कहा, “जो खिलाड़ी अपने देश के लिए खेलता है अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करता है। उन्हें हमारे लगातार सपोर्ट की जरूरत होती है। याद रखिए, खेल में कोई जीतता है तो कोई हारता है। क्रिकेट या किसी और खेल को पर्सनल अटैक से दूर रखें. अर्शदीप सिंह कड़ी मेहनत करते रहो।
आपको बता दें कि भारत में विकिपीडिया के कार्यकारी को एक समन भेजा गया है, जिसमें पूछा गया है कि अर्शदीप सिंह की प्रोफ़ाइल को उनकी साइट पर खालिस्तानी संगठन से कैसे जोड़ा गया? आईटी मंत्रालय के सचिव की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति इस संबंध में विकिपीडिया के अधिकारियों से पूछताछ करेगी। साथ ही कंपनी को शो कॉज नोटिस भी दिया जा सकता है। भारत सरकार ने ऑनलाइन इनसाइक्लोपीडिया प्लेटफॉर्म से पूछा है कि अर्शदीप सिंह के पेज से कैसे छेड़छाड़ की गई और उनके पेज की एंट्री को इस तरह से एडिट किया गया कि उनके खालिस्तानी कनेक्शन के दावे किए गए।
Leave a comment