
Bangladesh: बीते कुछ दिनों से बांग्लादेश में हो रही हिंसा के बाद इतना तो साफ हो गया है कि वहां पर कोई भी सुरक्षित नहीं है। कई दिनों से जारी हिंसा अब बेकाबू हो गई है। इसी बीच सेना के जवानों पर भी हमले की खबर सामने आ रही है। सेना की गाड़ी पर यह हमला गोपालगंज इलाके में हुआ। ढाका चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना में सेना के जवानों, पत्रकारों और स्थानीय लोगों सहित 15लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि घायलों को गोली लगी है। ये हमला सड़क पर प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों के द्वारा किया गया।
बता दें कि हजारों की संख्या में अवामी लीग के नेता कार्यकर्ता और स्थानीय लोग पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की देश वापसी की मांग कर रहे थे। उन्होंने ढाका खुलना राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया था। इस बीच सेना की गाड़ी वहां पहुंची और उन्होंने प्रदर्शनकारियों से सड़क को खाली करने की अपील की। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने सेना पर ईट फेकना शुरू कर दिया। बाद में भीड़ को तितर बितर करने के लिए सेना के जवानों ने लाठियां भांजी।
नेता ने कही ये बात
गौरतलब है कि जब बीएनपी नेताओं से पूछा गया कि क्या शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग के समर्थकों के खिलाफ़ प्रतिशोध की कार्रवाई होगी या उनकी सरकार के करीबी माने जाने वाले पूर्व सेना और पुलिस अधिकारियों का सफाया हो जाएगा। इस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र से कहा गया है वो जांच करें। इसके अलावा उन्होंने कहा अगर कोई मानवाधिकारों का उल्लंघन, विपक्ष की व्यवस्थित हत्या या जबरन गायब करने का दोष पाया जाता है, तो संभावित रूप से उनके मामलों की जांच की जाएगी और उन पर कार्रवाई की जाएगी।
Leave a comment