
Delhi: स्टंट बेस्ड शो खतरों के खिलाड़ी 13 की ऑफिशियल अनाउंसमेंट होनी अभी बाकी है,लेकिन इस शो को लेकर कई कलाकारों के नाम सामने आ रहे है। जहां एक तरफ लोग इस शो का बेसबरी से इंतजार कर रहे है। वहीं दूसरी तरफ एक कंटेस्टेंट ने खुद ही KKK13 में अपना नाम कंफर्म कर दिया है। ये एक्टर है कुमकुम भाग्य फेम अर्जित तनेजा है।
अर्जित तनेजा टीवी के हैंडसम एक्टर्स में से एक है, जो कुमकुम भाग्य के अलावा कलीरें बहू बेगम,नथ-जेवर या जंजीर, जिंदगी की महक और बन्नी चाउ होम डिलीवरी जैसे शोज में नजर आ चुके है। अब वह रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी में नजर आने वाले है। हाल ही में एक्टर ने अपने अधिकारिक इंस्टाग्राम संग बातचीत में इस खबर की पुष्टि की है। वहीं केकेके 13 को जॉइन करने के लिए अर्जित काफी एक्साइटेड नजर आ रहे है। उन्होंने लिखा है कि मुझे हमेशा से थ्रिल पसंदहै और मैं एक एडवेंचर लवर हूं। खतरों के खिलाड़ी 13’ को जॉइन करना मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा है। यह शो सिर्फ फोबिया पर जीत हासिल करने के बारे में नहीं है, बल्कि यह खुद को और मेरी क्षमता को जानने के बारे में है। मैं चुनौती का सामना करने और जीतने के लिए एकदम तैयार हूं।”
‘खतरों के खिलाड़ी 13’ के कंफर्म कंटेस्टेंट
वहीं KKK 13 की शूटिंग अर्जेंटीना में मई के आखिरी या फिर जून के पहले हफ्ते में शुरू हो सकती है। 17 जुलाई से शो के टेलीकास्ट होने की खबर है। शो में शिव ठाकरे, अंजलि आनंद, अर्चना गौतम, रूही चतुर्वेदी, अंजुम फकीह जैसे सितारे कंफर्म कंटेस्टेंट्स हैं। खबरें हैं कि शिव ठाकरे सबसे महंगे कंटेस्टेंट्स में से एक हैं।
Leave a comment