
नई दिल्ली: फीफा वर्ल्ड कप 2022 के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना ने नीदरलैंड को पराजित कर दिया हैं। बता दें कि अर्जेंटीना ने 4-3 से नीदरलैंड को हारा हैं। जीत के बाद अर्जेंटीना ने फाइनल में अपनी जगह बना ली हैं। वहीं अब सेमीफाइनल में अर्जेंटीना का सामना क्रोएशिया से होगा।दरअसल बीते रात अर्जेंटीना और नीदलैंड की बीच मुकाबला हुआ जिसमें अर्जेंटीना ने 4-3 से पराजित कर दिया। इस बीच दोनों टीम के बीच जमकर बवाल भी देखने को मिला हैँ। दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में भिड़ गए। बताया जा रहा हैं कि ये बवाल खेल के 88वें मिनट हुआ, तब अर्जेंटीना की टीम 2-1 से आगे थी।
हुआ यूं कि अर्जेंटीना के मिडफील्डर लिएंड्रो परेडेस ने नाथन एके को टैकल यानी जमीन पर गिराना दिया जिसके चलते रेफरी ने फाउल के लिए सीटी बजा दी। जिसके बाद परेडेस आगबबूला हो गए और उन्होंने गेंद को नीदरलैंड के डगआउट में दे मारा, हालांकि इस बीच नीदरलैंड के खिलाड़ी भी प्रतिक्रिया दे रहे थे। उसके बाद परेडेस का सामना करने के लिए तुरंत मैदान पर पहुंच गए। डिफेंडर वर्जिल वैन डिज्क दौड़ते हुए आए और उन्होंने परेडेस को धक्का मारा। मैच रेफरी ने किसी तरह दोनों टीमों के खिलाड़ियों को अलग किया। परेडेस और बरगुइसको रेफरी ने पीला कार्ड भी दिखाया जिसके बाद खेल आगे जारी किया गया।
बता दें कि मुकाबले की शुरूआत अर्जेंटीना ने की थी। पहले गोल अर्जेंटीना के नाहुएल मोलिना ने किया, जिसमें असिस्ट लियोनेल मेसी का था। इस एक गोल की बदौलत अर्जेंटीना ने पहले हाफ में 1-0 की बढ़त बनाई थी। इसके बाद नीदरलैंड की वापसी की बारी थी। जिसके बाद अर्जेंटीना ने 4-3 से नीदरलैंड को हारा कर सेमाफाइनल मे अपनी जगह बना दी।
Leave a comment