भारत में Apple देगी लाखों नौकरियां, कंपनी 3 गुना बढ़ाने जा रही वर्कफोर्स

भारत में Apple देगी लाखों नौकरियां, कंपनी 3 गुना बढ़ाने जा रही वर्कफोर्स

Apple Jobs Indiaअब जल्द ही टेक्नोलॉजी की दुनिया में दिग्गज कंपनी एप्पल भारत में लाखों लोगों को नौकरियां देने जा रही है। अगले तीन सालों में एप्पल ने भारत के अंदर अपने उत्पादन को तेजी से बढ़ाने का प्लान बनाया है। इसके तहत कंपनी अपने वर्क फोर्स को 3 गुना बढ़ाने जा रही है। आईफोन कंपनी भारत में अपना और निवेश करने की योजना पर काम कर रहा है। ये नौकरियां ना सिर्फ कॉन्ट्रैक्ट पर आईफोन बनाने वाली वेंडर कंपनियां,बल्कि एपल प्रोडक्ट्स के पार्ट्स बनाने वाली कंपनियां और अन्य सप्लायर्स मिलकर देंगे।

अगले तीन सालों में होंगी इतनी नौकरियां

ईटी की एक खबर के अनुसार, एप्पल और उसकी सहयोगी कंपनियां अगले 3साल में कुल 5लाख लोगों को सीधे नौकरियां देंगी। ये एपल से जुड़े कर्मचारियों की संख्या में 3गुना की बढ़ोतरी है। वहीं इसके अलावा कई अप्रत्यक्ष नौकरियां भी बनेंगी। एपल अपनी आधी से ज्यादा सप्लाई चेन को चीन से भारत में लेकर आ रहा है। इसके साथ ही अपने उत्पादन में भारतीय सप्लायर्स के हिस्से को भी बढ़ा रहा है।

7 प्रतिशत भारत में बनते हैं

बता दें, अभी पूरी दुनिया में जितने भी आईफोन बिकते हैं उसमें से 7प्रतिशत भारत में बनकर तैयार होते हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि 2030 कर इसकी संख्या बढ़कर 25प्रतिशत तक हो सकती है। फिलहाल एपल के प्रोडक्ट्स भारतीय सप्लायर्स का वैल्यू एडिशन करीब 11-12प्रतिशत है,तो वहींचीन में ये लोकल वैल्यू एडिशन 28प्रतिशत है, जो दुनिया में सबसे अधिक है। अगले तीन सालों में एप्पल अपने इस लोकल वैल्यू एडिशन को 15 से 18 प्रतिशत तक लाना चाहती है। वहीं अगर एप्पल का लोकल वैल्यू एडिशन बढ़ता है, तो भारत में आईफोन की कीमत भी कम हो सकती हैं। भारत में आईफोन की बिक्री काफी तेजी से बढ़ी है। ओवरऑल रिवेन्यू में भारत का मार्केट शेयर करीब 6 प्रतिशत है।

Leave a comment