Anushka Sharma Web Series Bulbbul Poster Released: अनुष्का शर्मा के नए प्रोजेक्ट ‘बुलबुल’ का पोस्टर रिलीज, इस दिन होगी रिलीज

Anushka Sharma Web Series Bulbbul Poster Released:  अनुष्का  शर्मा के नए प्रोजेक्ट ‘बुलबुल’ का पोस्टर रिलीज, इस दिन होगी रिलीज

नई दिल्ली :  बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को अपनी वैब सीरीज पाताल लोक से काफी सक्सेस मिली. पाताल लोक लोगों को काफी पसंद आई.पाताल लोक की सक्सेस के बाद अनुष्का शर्मा अपने दूसरे प्रोजेक्ट को लेकर तैयार हैं. इसी बीत एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने अपने प्रोडक्शन में बनी फिल्म बुलबुल का फर्स्ट लुक रिलीज किया है. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर 24 जून को रिलीज होगी.

आपको बता दें कि, बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अपने एक और प्रोजेक्टबुलबुल को लेकर तैयार है. वहीं बुलबुल एक मिस्ट्री, थ्रिलर मूवी है. इस फिल्म के लुक पोस्टर में एक लड़की पेड़ की डालियों से होकर इधर-उधर जा रही है. फर्स्ट लुक शेयर करते हुए अनुष्का ने कैप्शन में लिखा- बुलबुल का फर्स्ट लुक. ये एक शानदार कहानी है आत्म-खोज और न्याय के बारे. जो कई रहस्य और साजिश में लिपटी हुई है. जल्द नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. बुलबुल में अविनाश तिवारी, तृप्ति डिमरी, पाओली डैम और परमब्रत चटर्जी और राहुल बोस लीड रोल में नजर आएंगे.

वहीं अभी तक इस प्रोजेक्ट को लेकर अनुष्का ने कोई अधिक जानकारी नहीं दी है. लुक पोस्टर देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट दोगुनी हो गई है. वे इस फिल्म के ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं. ताकि फिल्म की कहानी और इसके कॉन्सेप्ट के बारे में मालूम चल सके. वहीं बता दें कि, इससे पहले  अनुष्का के बैनर मे बनी वेब सीरीज पाताल लोक रिलीज हुई थी. ये वेब सारीज क्राइम थ्रिलर थी. इसके लोगों ने काफी पसंद किया. साथ ही पाताल लोक की स्टारकास्ट की जबरदस्त सराहना भी की गई थी.

Leave a comment