
नई दिल्ली :भारत के उम्दा क्रिकेटर और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने ट्वीट कर एक गुड न्यूज दी है. विराट कोहली ने ये गुड न्यूज दी है कि, विराट और अनुष्का बहुत जल्द मम्मी पापा बनने वाले है. विराट ने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें उन्होंने लिखा है, तब हम तीन होंगे. जनवरी 2021 में.
आपको बता दें कि, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा बहुत जल्दी ही मां-बाप बनने वाले है. विराट ने गुड न्यूज खुद शेयर की है. विराट ने अपनी और अनुष्का की एक तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा, कि जनवरी 2021 में हम तीन हो जाएंगे. बता दें कि, तस्वीर में अनुष्का का बेबी बंप नजर आ रहा है.
वहीं विराट और अनुष्का ने दिसंबर 2017 में शादी रचाई थी.अनुष्का शर्मा और विराट कोहली पहली बार एक शैम्पू के विज्ञापन की शूटिंग के दौरान मिले थे. विराट और अनुष्का देश की सबसे चर्चित और पसंदीदा जोड़ियों में से एक हैं. दोनों 11 दिसंबर 2017 को इटली में शादी के बंधन में बंधे थे. शादी के बाद दोनों सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं और अक्सर एक दूसरे के साथ फोटो शेयर करते रहते हैं.
साथ ही ये भी बता दें कि, विराट कोहली इस समय इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल में हिस्सा लेने के लिए यूएई में है वहीं, अनुष्का इस समय मुंबई में हैं. कोहली की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर अपने पहले खिताब की तलाश में 19 सितंबर से शुरू होने वाले आईपीएल में उतरेगे.
Leave a comment