
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया में मौजूद है। जहां एक तरफ सारे खिलाड़ी होटल में ठहरे हुए है। वहीं दूसरी ओर विराट कोहली के साथ होटल में कुछे ऐसा हुआ है, जिसके बाद होटल वालों पर कई तरह के सवाल उठने लगे है। इसके अलावा अनुष्का शर्मा ने भी विराट के साथ हुए वाख्ये पर रिएक्ट किया है।
बता दें कि, होटल के स्टाफ ने विराट के कमरे में बिना परमिशन घुसकर रूम का वीडियो बना लिया और फिर उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है। वहीं होटल स्टाफ की इस हरकत की विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने कड़े शब्दों में निंदा की है। सबसे पहले विराट ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फैन का बनाया हुआ वीडियो शेयर करके अपना गुस्सा जाहिर किया। विराट के बाद अब उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी इस पूरे मामले पर रिएक्ट किया है। इसके साथ अनुष्का शर्मा ने लिखा है कि कई बार ऐसे इंसीडेंट्स फेस किए हैं, जब फैंस ने किसी तरह का कोई कंपेशन और ग्रेस शो नहीं किया, लेकिन ये चीज सबसे ज्यादा वाहियात है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है और जो लोग ये सोचते हैं कि सेलिब्रिटी हो तो डील करना पड़ेगा तो उन्हें ये पता होना चाहिए कि आप ही प्रॉब्लम की वजह हैं।
इसके अलावा अनुष्का शर्मा ने ऐसे लोगों को हिदायत देते हुए लिखा है कि खुद पर थोड़ा सेल्फ कंट्रोल भी होना चाहिए। उन्होंने ये भी सवाल किया है कि अगर आपके बेडरूम में ये सब हो रहा है तो लाइन क्या है। वहीं विराट और अनुष्का शर्मा की इस पोस्ट ने सिलिब्रिटीज की प्राइवेसी और पर्सनल स्पेस को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए है। इसके अलावा लोगों का कहना है कि होटल मैनेजमेंट की इसमें बहुत बड़ी गलती है।
Leave a comment