
Anupamaa : स्टार प्लस का शो अनुपमा लगातारा अपने बेहतरीन ट्विस्ट के कारण टीआरपी की लिस्ट में नंबर वन पर बना हुआ है। जहां एक तरफ लगातार इस शो में नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे है, जिसके कारण अनुपमा में दर्शकों का सस्पेंस बरकरार है। करंट ट्रैक की बात करें तो शो में अनुज अनुपमा से अलग हो गया है और अब वनराज अनुपमा को फिर से पाने की कोशिश कर रहा है।
बता दें कि अनुपमा शो के अपकमिंग एपिसोड में वनराज अनुज को चिढ़ाता नजर आएगा। अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा की अनुज और वनराज की मुलाकात एक मॉल में होगी। इस दौरान वनराज अनुज को बताएगा कि अनुपमा उसके बिना अपनी जिंदगी किस तरह जी रही है। वनराज की बातें सुनकर अनुज काफी बुरा महसूस करेगा।
अनुपमा में होगी नई एंट्री
वहीं इसी बीच अब अनुपमा शो में एक नई एंट्री होने वाली है। शो के अपकमिंग एपिसोड में नया किरदार अनुपमा की जिंदगी में एंट्री मारेगा। यह कोई और नहीं चाइल्ड आर्टिस्ट माही सोनी है। माही सोनी शो में एक सब्जी वाले की बेटी का किरदार निभाएगी,जो डांस के प्रति बेहद ही जुझारू है। अपनी डांस एकेडमी चलाने के दौरान अनुपमा बच्ची में डांस के प्रति जुनून को देखेगी और माही सोनी की मदद करने की कोशिश करेगी। ऐसे में शो में एक नया ट्विस्ट और ट्रैक देखने को मिलेगा। इसके साथ ही यह भी देखना दिलचस्प होगा कि अनुज से रिश्ता तोड़ने के बाद अब अनुपमा अपने करियर को कैसे सफल बनाएगी?
Unmute
Leave a comment