
AnupamaaTV Show: स्टार प्लस के शो अनुपमा में ये हफ्ता हाई वोल्टेज ड्रामें से भरा रहने वाला है। जहां अब तक अनुज और अनुपमा के बीच दूरियां पैदा करने के लिए माया और बरखा ने हाथ मिला लिया था। वहीं माया मुंबई में अनुज को रोकने के लिए छोटी अनु का सहारा ले रही है, जबकि अहमदाबाद में बरखा अनुपमा को भड़काने की कोशिश कर रही है।
क्या होने वाला है आने वाले एपिसोड में
बता दें कि अब आने वाले एपिसोड में देखने को मिलने वाला है कि समर घर छोड़ने का फैसला कर लेता है। वनराज भी गुस्से में उसे निकल जाने के लिए कहता है, लेकिन बापू जी और किंजल आखिरकार समर का साथ देने का फैसला करते हैं। इसके साथ ही समर का साथ देते हुए किंजल कहती है कि वो डिंपी के खिलाफ है, लेकिन अगर वो डिंपल से शादी करना चाहता है, तो वो उनके साथ है। इस तरह समर घर छोड़ने की जिद्द छोड़ देता है और डिंपी को उसके घर छोड़ने के लिए चला जाता है।
वहीं दूसरी तरफ बरखा अनुज और अनुपमा के बीच आग लगाने की पूरी कोशिश करती है। जहां वो अनुज से अनुपमा का सामान भिजवाने के लिए कहती है, लेकिन जब अनुज हां कह देता है तो वो इसका फायदा उठाकर अनुपमा का सारा सामान लेकर उसके घर पहुंच जाती है। हालांकि, अनुपमा इसे लेने से मना कर देती है । बरखा उसे अनुज से पूछने तक के लिए कहती है । लेकिन जब अनुज का फोन आता है तो वह काट देती है। ये सब अनुपमा देख रही होती है । अनुपमा कहती है कि वह जो करने की कोशिश कर रही है, वह अच्छे से समझती है। अगर अनुज को कोई सामान लौटाना होगा तो वह खुद लौटा देंगे।
जब बरखा कहती है कि वो अपने घर में ये सामान वापस नहीं ले जाएगी तब अनुपमा उसे याद दिलाती है कि वह अभी भी अनुज और उसका घर है। दोनों के बीच कुछ दिक्कतें जरूर हैं, लेकिन अनुज अब भी उसके पति हैं। बरखा का अनुपमा पर चाल कामयाब नहीं होती है तो वह कांताबेन को भड़काने की कोशिश करती है। लेकिन बरखा की ये चाल उसी पर उल्टी पड़ जाती है। अनुपमा कहती है कि उसे पता है कि वह उसकी मां को भड़काना चाहती है उसके बाद कांताबेन बरखा को धक्के मारकर घर से बेघर कर देती है ।
अनुज को ये बातें कर देंगी शॉक
छोटी अनु अनुज को अनुपमा की बार-बार याद दिलाती है। छोटी अनु अनुपमा की तरह साड़ी लेकर आती है और उसे ओढ़कर सो जाती है, ये देख अनुज को अनुपमा की याद आती है और उसे अपनी गलती का एहसास होता है। जो उसने बरखा को अनुपमा का सामान लौटाने के लिए की थी। अनुज बरखा को फोन करता है। बरखा फोन करके उल्टा उसे ही भड़का देती है कि अनुपमा ने उसे धक्के मारकर घर से बाहर निकाल दिया और कहा है कि अनुज ही सामान लौटाएगा, क्योंकि उसे कुछ हिसाब चुकता करना है। ये सुन अनुज शॉक रह जाता है। ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि आने वाले एपिसोड में अनुज और अनुपमा के बीच दूरियां बढ़ेगीं या कम होंगी।
Leave a comment