एक बार फिर एक हो रहे है अनुज और अनुपमा, फेल होने वाला है वनराज का प्लान!

एक बार फिर एक हो रहे है अनुज और अनुपमा, फेल होने वाला है वनराज का प्लान!

टीवी शो अनुपमा में इन दिनों अपने तगड़े ट्विस्ट के कारण दर्शकों के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। जहां एक तरफ इस सिरील में दिखाया जाएगा कि समर और उसकी गर्लफ्रेंड मिलकर अनु की जिंदगी में और अशांति लाने की कोशिश कर रहे है। वहीं दूसरी तरफ इस बीच अनु अपना शांतिपथ खुद निकाल लेगी इसकी गारंटी है। इसके साथ ही इस शो में अब दिखाया जाएगा कि अब अनुपमा अपने हिसाब से जीने की कला सीख रही है।

बता दें कि आने वाले एपिसोड में अब दिखाया जाएगा कि अनुपमा धीरे-धीरे सक्सेस की सीढ़ियां चढ़ेगी। वहीं अनुज बर्बादी के रास्ते पर निकल पड़ेगा।इसके साथ ही आने वाले शो में दिखाया जाएगा कि इधर अनुपमा अपनी डांस क्लास में खूब जी लगाते नजर आएगी। इसके अलावा अनुज अपनी जिंदगी में नाखुश होगा। माया उसकी जिंदगी में निगरानी रखेगी। ऐसे में अनुज को एक फोन कॉल आएगा, जिसे सुन कर माया चौंक जाएगी और सोचेगी कि अनुज अगर अनुपमा से मिलने चला गया तो? दरअसल बिजनेस के सिलसिले में अनुज को एक फोन आएगा जिसमें उसे शहर वापस बुलाया जाएगा।

वहीं ऐसे में अनुज चिढ़ते हुए फोन रिसीव करेगा. ये बात पीछे से माया सुन लेगी और चिंता में डूब जाएगी कि अगर वह शहर वापस जाएगा तो अनुपमा से भी मिल सकता है, ऐसे में अगर अनुज का फिर से मन बदल गया तो? माया इंसिक्योरिटी में है ऐसे में अब माया और क्या-क्या जाल बुनेगी ये शो में देखना काफी इंट्रस्टिंग होने वाला है।

Leave a comment