
Anupamaa New Promo: सटार पलस का लोकप्रिय शो अनुपमा वर्तमान में टॉप रेटेड शो में गिना जाता है। इस शो में रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना मुख्य किरदार में नजर आ रहे है। वहीं इन दोनों के साथ शो में सुंधांशु पांड, मदालसा शर्मा,निधि शाह और अन्य किरदार भी लीड़ रोल में है। फिलहाल अनुपमा की कहानी में कई तरह के ट्विस्ट देखने को मिल रहे है। इसके साथ ही अब शो का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें एक नई कहानी शुरू होने का हिंट दिया गया है।
बता दें कि अनुपमा की अपकमिंग ट्विस्ट में वो करियरकी प्लानिंग करते हुए नजर आ रही है। नए प्रोमो में अनुपमा के बदले तेवर साफ बता रहे है कि वह जल्द ही कुछ आश्चर्यजनक काम करने वाली है,जिसे परिवार के साथ फैंस को भी जबरदस्त झटका लगने वाला है। स्टार प्लस के टीवी धारावाहिक अनुपमा की चल रही कहानी इस बात के इर्द-गिर्द घूमती है कि कैसे समर और डिंपल डांस एकेडमी से अनुपमा को बाहर करना चाहते है।
वहीं वनराज, अनुपमा को खुश करने और उसके जीवन में वापस अपनी जगह बनाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है, लेकिन उसकी कोई भी चाल काम नहीं कर रही है। अनुपमा समर और डिंपल के व्यवहार से निराश नहीं होती है बल्कि वह फिर से शुरुआत करने के लिए प्रोत्साहित होती है। कांता, अनुपमा को कमजोर नहीं पड़ने देने के लिए दृढ़ संकल्पित है। इसलिए अब आप अनुपमा को एक बार फिर अपना करियर प्लान करते देख पाएगे।
Leave a comment