क्या अनुपमा समेत इन सीरियल्स पर लग जाएगा ताला? जानें वजह

क्या अनुपमा समेत इन सीरियल्स पर लग जाएगा ताला? जानें वजह

Entertainment: मनोरंजन की दुनिया में कई सीरियल ऐसे हैं जो बीते कई सालों से छोटे पर्दे पर अपने पैरों को जमाए हुए हैं। जहां एक तरफ इस सीरियल की कहानी से अब लोग बोर हो चुके हैं।वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों के द्वारा इस सीरियल को बंद करने की मांग भी की जा रही है।इसके साथ ही इस लिस्ट में रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना के अनुपमा से लेकर आयशा का गुम है किसी के प्यार में जो भी शामिल है। अनुपमा लोशंस अनुज और अनुपमा के मिलने का इंतजार करते करते थक गए हैं। तो वहीं दूसरी तरफ गुम है किसी के प्यार शो में पुरानी कहानियों को लगातार दोहराया जा रहा है।

बता दे कि फिलहाल अनुपमा में मेकर्स ने अनुपमा और अनुज को अलग कर दिया है।यहां तक कि उन्हें एक करने के लिए फैंस ने भी काफी मिन्नतें की लेकिन मेकर्स के कान पर जूं तक नहीं रेंग रहे हैं। इसके साथ ही घिसी पिटी कहानियों को देखकर फैंस अब बोर हो चुके हैं। इसके अलावा अब सीरियल गुम है किसी के प्यार की बात करें तो इस सीरियल को बंद करने की मांग काफी समय से हो रही है। शो मे पहले विराट और सही को अलग कर दिया गया। वही अब दूसरी तरफ शो में दिखाया जा रहा है कि एक बार फिर सई के जिंदगी में विराट वापस आना चाहता है।

वही इसके अलावा इस लिस्ट में यह रिश्ता क्या कहलाता है भी शामिल है।इस शो में फिलहाल नायरा और कार्तिक की कहानी को थोड़ा बहुत तोड़ मरोड़ कर दोहराया जा रहा है। इसी के साथ फैंस का कहना है कि मेकर्स को इसे बंद कर देना चाहिए क्योंकि अब उनके पास कोई कहानी नहीं बची है। इसके साथ ही कुमकुम भाग्य सीरियल भी इस लिस्ट में आ चुका है। इस सीरियल में रणवीर और प्राची की गाड़ी एक जगह पर रुकी हुई है। इसके साथ ही इस सीरियल में अब वह बात नहीं रही जो कि अभी और प्रज्ञा के कहानी में दिखाई गई थी।

Leave a comment