अनुपमा के बेटे समर को मेकर्स ने दिखाया बाहर का रास्ता, सामने आई वजह

अनुपमा  के बेटे समर को मेकर्स ने दिखाया बाहर का रास्ता, सामने आई वजह

नई दिल्ली: स्टार प्लस का पॉपुलर शो अनुपमा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि अनुपमा शो का छोटा बेटे समर को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। अनुपमा के मेकर्स पारस कलनावत से इतने नाराज हुए कि उन्होंने रातोंरात एक्टर को शो से आउट कर दिया। बता दें कि शो के बेटे समर को बाहर निकाल लिया है। वहीं अब टीवी एक्टर 'झलक दिखला जा 10' में अपना डासिंग हुनर दिखाते नजर आयेंगे।

दरअसल हुआ यूं पारस कलनावत ने अनुपमा मेकर्स को बिना बताये 'झलक दिखला जा 10' का कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया था। पारस की इस हरकत से गुस्साए अनुपमा शो के मेकर्स ने उनका कॉन्ट्रैक्ट टर्मिनेट करके उन्हें शो से आउट कर दिया। शो के डायरेक्ट राजन शाही ने पारस पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा है कि उन्होंने शो का कॉन्ट्रैक्ट तोड़ा है। जिस वजह से उन्हें अनुपमा से निकाल दिया गया है।

वहीं पारस कलनावत ने इस सारे मुद्दे पर अपनी सफाई दी है। पारस का कहना है कि झलक दिखला जा से वो नई जर्नी शुरू करने जा रहे हैं। पर उनके दिल में अनुपमा शो की टीम के लिये काफी सम्मान है। वो कहते हैं कि मैं झलक दिखला जा से अपना नया सफर शुरू करने जा रहा हूं। पर जब मीडिया में इसे लेकर खबरें आईं, तब मैंने शो साइन नहीं किया था। लेकिन मेकर्स इसे सच मान बैठे। ऐसा नहीं है कि पारस को अपनी भूल का एहसास नहीं है। आगे बात करते हुए पारस कहते हैं कि मुझे शो साइन करने से पहले मेकर्स से बातचीत कर लेनी चाहिये थी, जो कि उन्होंने नहीं की।

Leave a comment