नई दिल्ली: स्टार प्लेस का पॉपुलर अनुपमा शो महिलाओं की पहली पसंद बना हुआ है। सीरियल में अनुज-अनुपमा की जोड़ी के अलावा समर और नंदिनी की जोड़ी को भी लोग काफी पसंद करते है। हालांकि नंदिनी की भूमिका निभाने के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस अनघा भोसले ने एक्टिंग की दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। इस खबर ने फैंस को बड़ा झटका दिया है। एक्ट्रेस ने ऑफिशियल अनाउंस कर दिया है कि वो शो को अलविदा कर चुकी हैं।
आपको बता दें कि एक्ट्रेस ने अपने शो छोड़ने की जानकारी को ऑफिशियव कर दिया है साथ ही शो को छोड़ने के पीछे की वजह भी बताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि धार्मिक विश्वासों और आध्यात्मिक पथ” का पालन करने के लिए “आधिकारिक तौर पर फिल्म और टेलीविजन उद्योग छोड़ रही हैं। उन्होंने आगे लिखा-हरे कृष्ण फैमिली.. एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे पता है कि आप सभी बहुत दयालु हैं जिसके लिए मैं दिल से आपका धन्यवाद करती हूं..अगर आप में से कुछ अभी तक नहीं जानते हैं कि मैं आधिकारिक तौर पर फिल्म इंडस्ट्री और टेलीविजन छोड़ रही हूं। मैं उम्मीद करती हूं कि आप मेरे फैसले का सम्मान और सपोर्ट दोनों करेंगे। मैंने यह निर्णय अपने धार्मिक विश्वासों और आध्यात्मिक पथ के कारण लिया है। मेरा मानना है कि जो चीज आपको भगवान कृष्ण से दूर ले जाए आपको उनसे दूर हो जाना चाहिए।
अनाघ ने कहा कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री आपकी चेतना से छेड़छाड़ करता है। ऐसा होने पर आप बिल्कुल भी वैसा नहीं रहतेजो असल मैं आप हैं। आप अपने आप को कही खो देते हैं। इन्ही वजहों से ये मेरा फैसला रहा है। मेरे और मेरे परिवार के साथ शेयर की गई सभी चिंताओं, संदेशों और कॉल के लिए धन्यवाद, आपके प्यार और सम्मान के लिए धन्यवाद। गौरतलब है कि शो में नंदिनी उर्फ नंदू के किरदार को बहुत पसंद किया था। समर और नंदू की केमिस्ट्री भी फैंस को भा गई थी। हालांकि नंदिनी का शो छोड़ना फैंस के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है।
Leave a comment