Anupama : शो में आया नया ट्विस्ट...अचानक पति के ऑफिस पहुंची अनुपमा, नए षड्यंत्र में कामयाब होंगे वनराज-बरखा

Anupama : शो में आया नया ट्विस्ट...अचानक पति के ऑफिस पहुंची अनुपमा, नए षड्यंत्र में कामयाब होंगे वनराज-बरखा

Anupama Update : स्टार प्लस के शो अनुपमा की कहानी में अनुज और अनुपमा की एक बार फिर से मुलाकात होने वाली है। जिसके लिए दोनों बेकरार हैं लेकिन इनके रास्ते की अर्चन बनने के लिए बरखा, मायाऔर वनराज तैयार बैठे है। हालांकि इनकी कोई भी प्लैनिंग अब तक कामयाब नहीं हो पाई है। इस बीच आने वाले एपिसोड में अनुपमा एक और अहम फैसला लेती दिखाई देगी ।

लीला हो जाती है गुस्सा

दरअसल, अनुपमा समर और डिंपी को लीला और बाकी परिवार वालों से झगड़ा न करने के लिए समझाती है और उनकी शादी के लिए राजी भी हो जाती है। जिस पर लीला वहां से गुस्सा होकर चली जाती है। इसके बाद वनराज और बाबू जी भी अनुपमा के घर से चले जाते हैं । साथ ही डिंपी और समर भी अपनी मां का आशीर्वाद लेकर वहां से चले जाते हैं ।

अनुपमा और अनुज की मुलाकात

दूसरी तरफ बरखा और माया एक दूसरे से फोन पर बात करती हैं और प्लैन करती हैं कि भले ही अनुज और अनुपमा की दूरी कम हो जाए लेकिन दोनो के बीच फासले कम नहीं होने चाहिए। बरखा अंकुश से दोनों को अलग-अलग टाइम पर बुलाने के लिए कहती है लेकिन अंकुश उससे कहता है कि ऐसा नहीं हो सकता। अंकुश कहता है कि किस्मत ही दोनों को मिलाना चाहती हैं। इसके बाद बरखा ऑफिस की एक एम्प्लॉई से अनुपमा को 4 बजे आने के लिए कहती है । दूसरी ओर अंकुश अनुज से कहता है कि उसके ऑफिस आने का भी वक्त बदल गया और अब मीटिंग 4 बजे हैं। यही नहीं वनराज भी अनुपमा और अनुज की मुलाकात से परेशान हैं। अनुपमा ये सोच रही है कि वो अनुज की प्रॉपर्टी का जो भी हिस्सा उसके नाम है, उसे वो वापस अनुज के नाम कर दे।

Leave a comment