सतीश कौशिक की मौत को लेकर अनुपम खेर ने लोगों से की ये गुजारिश, फिर अफवाहों पर लगाया पूर्ण विराम

सतीश कौशिक की मौत को लेकर अनुपम खेर ने लोगों से की ये गुजारिश, फिर अफवाहों पर लगाया पूर्ण विराम

Satish Kaushik Death: बॉलीवुड के वेटरन एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक के निधन के डेढ़ हफ्ते बाद बीते दिन फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सेलेब्स उनकी प्रेयर मीट के लिए मुंबई स्थित उनके घर पर इकट्टा हुए थे। सतीश के करीबी दोस्त अनुपम खेर भी दिवंगत एक्टर की फैमिली के साथ सोमवार को प्रेयर मीट में चीजों को संभालने के लिए वहां मौजूद थे। इस दौरान अनुपम खेर ने मीडिया से भी बात की और दिवंगत एक्टर की मौत के तरीके पर अटकलें नहीं लगाने को कहा। उन्होंने सभी से स्पेशली प्रेयर मीट के दिन सतीश को "डिग्निफाइड एग्जिट" देने की रिक्वेस्ट की।

अनुपम खेर ने सतीश के निधन पर अफवाहें बंद करने की अपील की

बता दे कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में अनुपम खेर मीडिया से कहते है, मैं सतीश की एक तस्वीर खोजने की कोशिश कर रहा हूं , जिसमें वह मुस्कुरा नहीं रहा है। मुझे वह नहीं मिली...आप लोग प्रेस से है अगर आपको मिल जाए तो मुझे जरूर भेजना। इसके बाद वेटरन एक्टर सतीश की मौत पर कई अनवेरिफाइड थ्योरी पर सीरियस होते हुए खे ने कहा कि मुझे लगता है कि हमें उस इंसान को गरिमापूर्ण एग्जिट देनी चाहिए और ये अटकलें नहीं लगानी चाहिए क्योंकि उसने एक गरिमापूर्ण जीवन जिया. उसे एक गरिमापूर्ण एगिजट की जरूरत है। इन सभी अफवाहों को खत्म करना चाहिए। आज इस पूजा के साथ सभी अफवाहें खत्म करें। थैंक्यू।

दिल का दौरा पड़ने से हुए थी सतीश कौशिक की मौत

वहीं सतीश कौशिक का 9 मार्च को दिल्ली में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। एक दिन पहले उन्होंने बिजनेसमैन और अपने दोस्त विकास मालू के फार्महाउस पर होली मनाई थी। वहीं सतीश के निधन के बाद विकास की दूसरी पत्नी ने आरोप लगाया था कि दिवंगत एक्टर की मौत के लिए विकास जिम्मेदार था। दिल्ली पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।

Leave a comment