बॉलीवुड के बाद साउथ इंडस्ट्री में पैर जमाना चाहते है अनुपम खेर,इस कन्नड़ फिल्म में आएंगे नजर

बॉलीवुड के बाद साउथ इंडस्ट्री में पैर जमाना चाहते है अनुपम खेर,इस कन्नड़ फिल्म में आएंगे नजर

Anupam Kher: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर इस दिनों अपने दिवंगत दोस्त सतीश कौशिकको लेकर काफी सुर्खियों में रहे थे। जहां एक तरफ अपने दोस्त को खो देने का दुख अचानक एक्टर पर टूट पड़ा था। वहीं दूसरी तरफ इस हादसे से उभरकर अब कलाकार एक बार फिर काम पर लौट आए है। दरअसल अनुपम खेर जल्द ही एक कन्नड़ फिल्म में नजर आने वाले है।

बता दें कि एक्टर ने अपने अधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि मेरी 535वीं परियोजना एक कन्नड़ फिल्म #घोस्ट है, जिसमें महान शिवराजकुमार हैं, जो श्रीनि द्वारा निर्देशित और #संदेश प्रोडक्शन द्वारा निर्मित है। जय हो। फिल्म में खेर शिव राजकुमार और जयराम के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते नजर आएंगे। एम.जी. श्रीनिवास इस परियोजना का नेतृत्व कर रहे हैं। खेर ने एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें वह कैमरे की ओर शिव राजकुमार के साथ शानदार अंदाज में चलते नजर आ रहे हैं। 'घोस्ट' के अलावा, खेर 'टाइगर नागेश्वर राव' में भी नजर आएंगे, जिसके प्रमुख रवि तेजा हैं। यह फिल्म 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

`टाइगर नागेश्वर राव` 1970 के दशक में दक्षिण भारत के एक कुख्यात और साहसी चोर (रवि तेजा) और स्टुअर्टपुरम के लोगों की वास्तविक घटनाओं पर आधारित एक ऐतिहासिक फिल्म है। वामसी द्वारा लिखित और निर्देशित, फिल्म का निर्माण अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स बैनर के तहत अभिषेक अग्रवाल द्वारा किया गया है और तेज नारायण अग्रवाल द्वारा प्रस्तुत किया गया है।

यह फिल्म तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषाओं में रिलीज होगी। नूपुर सनन और गायत्री भारद्वाज को फिल्म में रवि तेजा के साथ प्रमुख महिलाओं की भूमिका निभाने के लिए अनुबंधित किया गया है। आर मढ़ी आईएससी छायाकार हैं और जीवी प्रकाश कुमार संगीत का ध्यान रखते हैं। अविनाश कोल्ला प्रोडक्शन डिजाइनर हैं। श्रीकांत विसा संवाद लेखक हैं, जबकि मयंक सिंघानिया सह-निर्माता हैं। खेर के पास विवेक रंजन अग्निहोत्री की 'द वैक्सीन वॉर' और कंगना रनौत के निर्देशन में बनी 'इमरजेंसी' भी है।

Leave a comment