इस कैफे में आएंगे अपनी मर्जी से लेकिन जाने के लिए पूरी करनी होगी ये शर्तें

इस कैफे में आएंगे अपनी मर्जी से लेकिन जाने के लिए पूरी करनी होगी ये शर्तें

AJAB GAJAB:डेडलाइंस...जो जिंदगी में बेहद ज़रूरी होती हैं। स्कूल-कॉलेज का कोई असाइनमेंट हो या फिर ऑफिस का कोई काम। एक तय वक्त पर इसे पूरा करना ही पड़ता है, हालांकि इंसान आलस में चीज़ें टालता है। ऐसे में एक ऐसा कैफे भी इस दुनिया में मौजूद है, जो आपके ऊपर प्रेशर बनाकर रखता है। इतना ही नहीं आप अपनी मर्जी से वहां जा तो सकते है लेकिन उस कैफे से बाहर निकलने के लिए कुछ शर्तों को पूरा करना जरूरी है।

 दरअसल जापान की राजधानी टोक्यो में एक कैफे है है, जहां पहुंचने के बाद आपकी सुस्ती खुद ब खुद दूर हो जाती है। कियोंजी में बने इस कैफे का नाम Anti-Procrastination Cafe है। यहां आप किसी भी प्रोजेक्ट का टार्गेट लेकर जा सकते हैं और इसे पूरा किए बिना वापस नहीं लौट सकते। कैफे के कर्मचारी इस बात का खास ख्याल रखते हैं कि आप कहीं सुस्ती न दिखाएं। अपना टार्गेट पूरा किए बिना आप कैफे को छोड़ नहीं सकते हैं। अपनी इीसी खासियत की वजह से सोशल मीडिया पर भी कैफे खासा चर्चित रहा है।

माना जाता है कि ये कैफे लोगों की कामचोरी दूर करने के लिए ही बनाया गया है। यहां पर कोई न कोई आपके सिर पर बैठा रहता है, ताकि आपका काम जल्दी पूरा हो सके। यहां चाय-कॉफी की अनलिमिटेड सर्विस रिफिल और स्नैक्स दिए जाते हैं। यहां हाई स्पीड वाई-फाई, डॉकिंग पोर्ट और लंबी कुर्सियां भी दी जाती हैं। इतना ही नहीं कर्मचारी आपकी चुनी सर्विस के मुताबिक या तो बार-बार काम के बारे में पूछते हैं या फिर खड़े रहकर प्रेशर बनाते हैं।

Leave a comment