इक्वाडोर में भूकंप से कांपी धरती, अब तक 13 लोगों नें गंवाई अपनी जान, रिक्टर स्केल पर मापी गई इतना तीव्रता

इक्वाडोर में भूकंप से कांपी धरती, अब तक 13 लोगों नें गंवाई अपनी जान, रिक्टर स्केल पर मापी गई इतना तीव्रता

Earthquake: इक्वाडोर में शनिवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए है। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने इक्वाडोर के तटीय गुयास क्षेत्र में 6.7 की तीव्रता वाले भूकंप की सूचना दी है। जानकारी के मुताबिक भूकंप ने देश के दूसरे सबसे बड़े शहर गुआयाकिल के आसपास के क्षेत्र को हिलाकर रख दिया। भूकंप से अब तक 13 लोगों की मौत होने की सूचना है। साथ ही घरों और इमारतों को नुकसान पहुंचा है।

बता दें कि भूकंप का केंद्र इक्वाडोर के दूसरे सबसे बड़े शहर गुआयाकिल से लगभग 50 मील दक्षिण में केंद्रत था। सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में लोगों को गुआयाकिल की सड़कों पर इकट्ठा होते देखा जा सकता है। भूकंप के झटके उत्तरी पेरू में भी महसूस किए गए। यहां भी भूकंप के कारण एक व्यक्ति की मौत हुई है।

भूकंप के दौरान क्या करें

भूकंप के दौरान जितना संभव हो उतना सुरक्षित रहें। इस बात के प्रति सतर्क रहें कि कौन-से भूकंप वास्तव में इसकी पूर्व-चेतावनी देने वाले भूकंप के झटके होते हैं और बाद में बड़ा भूकंप भी आ सकता है। धीरे-धीरे कुछ कदमों तक सीमित हलचल करें जिससे पास में किसी सुरक्षित स्थान पर पहुंच सकें और भूकंप के झटकों के रुकने पर घर में तब तक रहें जब तक कि आपको यह सुनिष्चित हो जाएं कि बाहर निकलना सुरक्षित है।

यदि मलबे के नीचे फंसे हों

1.माचिस की तीली को न जलाएं।

2.धूल न उड़ाएं अथवा हिले-डुले नहीं।

3.अपने मुंह को किसी रुमाल अथवा कपड़े से ढकें।

4.किसी पाइप अथवा दीवार को थपथपाएं ताकि बचाने वाले आपको ढूंढ सकें। यदि उपलब्ध हो तो सीटी का उपयोग करें । अगर और कोई उपाय न हो तो तेजी से चिल्लाएं। चिल्लाने से आपके मुंह में सांस के द्वारा खतरनाक धूल अंदर जा सकती है।

Leave a comment