शाहरुख खान की बेटी संग डेब्यू करते नजर आएंगे अमिताभ के नाती अगस्त्य नंदा, खुद BIG B. ने किया कन्फर्म

शाहरुख खान की बेटी संग डेब्यू करते नजर आएंगे अमिताभ के नाती अगस्त्य नंदा, खुद BIG B. ने किया कन्फर्म

नई दिल्ली: अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। वहीं नाती के नए काम और इस बड़े प्रोजेक्ट पर मुहर लगाते हुए बिग बी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने अगस्त्य के आने वाले काम और उनके करियर के लिए उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। अगस्त्य नंदा फिल्म ‘द आर्चीज’ में नज़र आएंगे। इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर दिखाया जाएगा। आपको बता दें कि इस फिल्म को जोया अख्तर डायरेक्ट करेंगी।

बिग बी. ने ट्वीट कर लिखा, अगस्त्य... तुम्हारी लाइफ का एक नया चैप्टर शुरू हो रहा है और हमारे लिए इससे बड़ी खुशी और कुछ नहीं हो सकती। मेरा आशीर्वाद, प्यार और शुभकामनाएं तुम्हारे साथ है। अच्छा करो और झंडा ऊंचा रखो। आपको बता दें कि ये तीनों फिल्म में लीड कैरेक्टर भूमिका निभा रहे है। फिल्म में अगस्त्य जहां आर्ची एंड्रयूज का किरदार निभा रहे है वहीं सुहाना वेरोनिका और खुशी बेट्टी के रोल में नजर आएंगी। हलांकि फलिहाल ये ट्वीट सोशल मीडिया से हटा दिया गया है।

अमिताभ द्वारा ये पोस्ट शेयर करने के बाद से अगस्त्य को लोग ढ़ेर सारी बधाई दे रहे हैं। लोग अगस्त्य के इस नए सफर के लिए उन्हें विश कर रहे हैं। वैसे बधाइयां तो सुहाना खान और खुशी कपूर को भी मिल रही हैं। अगस्त्य की बहन नव्या नवेली नंदा को लेकर भी पहले ऐसी खबरें थीं कि वे फिल्मों में डेब्यू कर सकती हैं। लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो नव्या का फिल्मों में करियर बनाने का कोई मन नहीं है। वे लाइमलाइट से खुद को दुर रखना पसंद करती है।

Leave a comment