Amitabh Bachchan Admitted In Isolation Ward : कोरोना पॉजिटिव पाए गए अमिताभ बच्चन की हालत स्थिर, आइसोलेशन वार्ड में जारी है इलाज

Amitabh Bachchan Admitted In  Isolation Ward : कोरोना पॉजिटिव पाए गए अमिताभ बच्चन की हालत स्थिर, आइसोलेशन वार्ड में जारी है इलाज

नई दिल्ली : बॉलीवुड के महायानक यानी की अमिताभ बच्चनऔर उनके सुपुत्र यानी की अभिषेक बच्चन को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. वहीं उन्हें मुंबई के नानावटी अस्पताल में एडमिट कराया गया है. अमिताभ बच्चन ने इस बात की जानकारी खुद अपने ट्वीटर हैडल से दी थी. इसी बीच अमिताभ बच्चन की हालत अभी स्थिर बनी हुई है. उन्हें हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.

आपको बता दें कि, महानायक अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन दोनों ही कोरोना पॉजिटिव है. अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट में लिखा, "मुझे कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. अस्पताल में शिफ्ट कर रहे हैं. परिवार और बाकी स्टाफ टेस्ट करवा रहे हैं. जांच के नतीजों का इंतजार है. पिछले 10दिनों में जो भी मेरे काफी करीब रहे हैं उन सभी से निवेदन है कि अपना टेस्ट करवा लें.

वहीं अभिषेक ने अपने ट्वीट में लिखा, "मुझे और मेरे पिता को आज कोरोना पॉजिटिव पाया गया. हम दोनों में ही बहुत हल्के लक्षण पाए गए थे और हमें अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है. हमने सभी जरूरी अथॉरिटीज को इसकी जानकारी दे दी है और हमारे परिवार व बाकी स्टाफ का टेस्ट किया जा रहा है. मैं सभी से निवेदन करता हूं कि धैर्य बनाए रखें और पैनिक नहीं हों. शुक्रिया.

वहीं अस्पताल के अधिकारीयों ने बताया है कि, उनका ऑक्सीजन लेवल 95पाया गया है. उनका एंटीजन रैपिड टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था जिसमें उन्हें एसिम्टोमेटिकली पॉजिटिव पाया गया था. इसके बाद अब उनका एंटीबॉडी टेस्ट होगा. उनका जो दूसरा टेस्ट किया जाएगा इससे अमिताभ की सेहत की पुख्ता जानकारी मिल सकेगी. दूसरे टेस्ट की रिपोर्ट कल तक आ जाएगी. अस्पताल प्रसाशन ने बताया है कि अमिताभ और अभिषेक की सेहत फिलहाल ठीक है.

 

Leave a comment