अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन कोरोना पॉजिटिव, नानावटी अस्पताल में भर्ती, जया-ऐश्वर्या राय बच्चन की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव

अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन कोरोना पॉजिटिव, नानावटी अस्पताल में भर्ती, जया-ऐश्वर्या राय बच्चन की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव

नई दिल्ली .बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिनेता अभिषेक बच्चन कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इस बात की जानकारी खुद अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन ने शनिवाऱ को देते हुए ट्वीट किया कि उनका कोविड 19 टेस्ट पॉजिटिव आया है. इसके बाद दोनों को मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि ऐश्वर्या राय बच्चन और जया बच्चन की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि स्वेब टेस्ट का इंतजार किया जा रहा. 
 
अमिताभ और उनके के परिवार के अलावा, उनके स्टाफ मेंबर्स का भी टेस्ट कऱाया गया है, जिनकी रिपोर्ट्स का अभी इंतजार है. वहीं दूसरी ओर अस्पताल में स्थिर बताई जा रही है. डॉक्टर्स का कहना है कि उनकी उम्र और ट्यूबरक्यूलोसिस समेत पिछली बीमारियों को देखते हुए, उनकी हालत में सुधार आने में समय लग सकता है. अमिताभ और अभिषेक के कोरोना पॉजिटिव की खबर सुनने के बाद से उनके फैन्स के अलावा फिल्मी जगत और नेताओं ने भी उनके जल्द ठीक होने की कामना की है.
 
बता दें कि अमिताभ ने शनिवार को ट्वीट करते हुए लिखा था कि मेरे जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है और फिलहाल अस्पताल में भर्ती हो गया हूं.  उन्होंने यह भी लिखा कि पिछले दस दिन में मेरे संपर्क में आने वाले लोगों से भी अनुरोध है कि अपनी जांच करा लें.
 
वहीं कुछ देर बाद अभिषेक बच्चन ने ट्वीट कर लिखा कि आज मैं और पिता दोनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए. हम दोनों को हल्के लक्षण के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमने सभी आवश्यक अधिकारियों को सूचित कर दिया है और हमारे परिवार और कर्मचारियों सभी की जांच करा रहे हैं. मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे शांत रहें और घबराएं नहीं. धन्यवाद...

Leave a comment